home page

JioBook Laptop: Jio ने कर दी मार्किट में सबसे सस्ते Laptop की सेल, फीचर्स देख खरीदने को करेगा मन

JioBook Laptop Price in India: Jio ने अपने इस Laptop की सेल शुरू कर दी है। अगर आप भी Jio के इस लैपटॉप के इंतजार में हैं तो आइये जानते हैं। इसका प्राइस और फीचर्स के बारे में डिटेल में ।  
 | 
JioBook Laptop: Jio ने कर दी मार्किट में सबसे सस्ते Laptop की सेल, फीचर्स देख खरीदने को करेगा मन 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, JioBook Laptop: अक्टूबर के शुरुआत में आयोजित इंडिया Mobile कांग्रेस के दौरान मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio का पहले Laptop से पर्दा उठाया गया था. पेश होने के बाद ये Laptop अब तक सरकारी ई-मार्केटप्लेस GeM पर सरकारी कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध था लेकिन अब Afordable कीमत में आने वाले इस Jio Laptop को कोई भी खरीद सकता है.

ये Telecom कंपनी दे रही है एक साल के लिए सब कुछ फ्री


जी हां, अगर आप भी Jiobook को खरीदने का प्लान कर रहे थे तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस Laptop की बिक्री सभी ग्राहकों के लिए शुरू हो गई है. आप इस Laptop को कहां से खरीद सकते हैं, इस Laptop की कीमत कितनी है और इस Laptop में कौन-कौन सी खूबियां दी गई हैं आइए आपको इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Amazon और Flipkart Sale में 500 रुपए से कम में मिल रहे ये जबरदस्त Products, चेक कर लें सारी चीजें

JioBook Price in India

अगर आप भी इस Jiobook को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि ये Laptop रिलायंस डिजिटल की आधिकारिक साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. ग्राहक इस Laptop को 15799 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कीमत में ये अबतक का मार्केट में सबसे Afordable Laptop बन गया है, कंपनी अपनी इस डिवाइस से Students को टारगेट कर रही है.

ऑफर्स की बात करें तो इस Laptop के साथ कुछ बैंक Card ऑफर्स भी मिल रहे हैं, HDFC, AXIS, Kotak, Yes, ICICI बैंक समेत अन्य कार्ड्स पर 10 % का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

1000 से भी कम कीमत में मिल रहे हैं ये बेस्ट टेबलेट


JioBook Specifications

इस Laptop में 11.6 इंच की HD डिस्प्ले है जो 1366×768 Pixel रिजॉल्यूशन ऑफर करती है. रिलायंस डिजिटल की ऑफिशियल साइट पर दी गई जानकारी में केवल ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का ही जिक्र है लेकिन हम पहले से इस बात से वाकिफ हैं कि इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट से पैक्ड है.

Jiobook में 2 GB RAM के साथ 32 GB eMMC Storage दी गई है, बता दें कि Storage को Micro SD Card की मदद से 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Jio कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही 3699 रुपए तक का फायदा, साथ में 1 साल तक Active रहेगी Sim


इस Laptop में Jio स्टोर दिया गया है जिसकी मदद से आप थर्ड-पार्टी ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये Laptop 8 घंटे से ऊपर की बैटरी लाइफ ऑफर करता है. कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth वर्जन 5, Wi-Fi, 4G LTE (Jio नेटवर्क) और 3.5 मिलीमीटर Headphone Jack ऑफर करता है. वीडियो कॉलिंग के लिए Laptop के फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर स्थित है.