home page

Mahindra Scorpio 2022 Model: स्कॉर्पियो का ये जबरजस्त मॉडल होने वाला है लॉन्च

New Generation Mahindra Scorpio 2022: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले 18 महीनों में भारत में दो गाड़ियां जिन्होंने आते ही धमाल मचा दिया लॉंच की है। वहीं लोगों को अब XUV700 SUV लॉन्चिंग को लेकर बेसब्री से इंतजार है। यह एसयूवी अब भारत में अपने 20 साल पूरे करने वाली है।
 | 
स्कॉर्पियो का ये जबरजस्त मॉडल होने वाला है लॉन्च

HR Breaking News : जानकारी के लिए आपको बात दें कि नई Scorpio के लॉन्च से पहले ही इसकी टेललाइट्स दिल्ली के करोल बाग मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दी गई हैं. जहां से यह गाड़ियां खऱीद सकते हैं।


कंपनी ऑल-न्यू स्कॉर्पियो को जून 2022 (New Scorpio 2022) में लॉन्च कर सकती है, जो इस एसयूवी की 20वीं सालगिरह होगी। पिछले दिनों देखी गई जासूसी तस्वीरों में यह नई एसयूवी आकार में काफी बड़ी दिखती है और मौजूदा मॉडल की तुलना में नई स्कॉर्पियो पूरी तरह से बदल गई है।


स्कॉर्पियो स्टिंग या महिंद्रा स्कॉर्पियन नाम


हाल ही में Scorpio में एक नया फीचर जोड़े जाने की खबर आई है, ये सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स हैं जो अक्सर महंगी कारों में देखने को मिलते हैं।

लॉन्च से पहले ही इस मार्केट में बिकने लगे 2022 Scorpio के पुर्जे

नई जनरेशन 2022 Mahindra Scorpio को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कुछ दिनों पहले यह जानकारी सामने आई है कि कंपनी इसे एक नए नाम से देश में पेश कर सकती है।


एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Mahindra की नई स्कॉर्पियो (New Scorpio 2022) को Scorpio स्टिंग या महिंद्रा स्कॉर्पियन (Mahindra Scorpio) नाम से बाजार में लाया जा सकता है.

Mahindra ने नई स्कॉर्पियो (New Scorpio 2022) के साथ मौजूदा मॉडल की बिक्री जारी रखने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि नई स्कॉर्पियो मौजूदा मॉडल को रिप्लेस नहीं करेगी।

लॉन्च से पहले ही इस मार्केट में बिकने लगे 2022 Scorpio के पुर्जे


नई स्कॉर्पियो सुरक्षा के लिहाज से बेहतरीन है


2022 Mahindra Scorpio को मिलने वाली अन्य विशेषताओं में सबसे महत्वपूर्ण उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली हो सकती है जैसा कि हाल ही में लॉन्च महिंद्रा XUV700  में देखा गया है। यह फीचर कार के टॉप मॉडल में भी उपलब्ध होने की उम्मीद है।


यहां ग्राहकों को 10-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल ओवर एलईडी लाइट्स, 6 एयरबैग्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे हाई-टेक फीचर्स भी मिल सकते हैं। कंपनी इस कार के साथ 360 डिग्री कैमरा भी देने जा रही है, जो नई स्कॉर्पियो को सुरक्षा के लिहाज से एक बेहतरीन एसयूवी बनाएगा।

लॉन्च से पहले ही इस मार्केट में बिकने लगे 2022 Scorpio के पुर्जे


2.0-लीटर एमहॉक टर्बो पेट्रोल


फीचर्स की बात करें तो एसयूवी में मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

नई पीढ़ी की Scorpio 2.0-लीटर mHawk टर्बो पेट्रोल के साथ 155 bhp पावर और 360 Nm पीक टॉर्क और 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 150 bhp पावर और 300 Nm पीक टॉर्क बनाने के साथ मिल सकती है। कंपनी इन दोनों इंजन ऑप्शन में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे सकती है।