New Launch- Nokia ने मचा दिया मार्कट में तहलका, सबसे सस्ते तीन फोन और टैबलेट किए लॉच
अगर आप भी फोन लेने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए फायदे का सौदा रहेगी। हाल ही में Nokia ने मार्कट में तहलका मचा दिया है। इस दौरान सबसे सस्ते तीन फोन और टैबलेट लॉच किए है। जिसकी खूब चर्चा की जा रही है। खबर के माध्यम से जानिए कीमत और फीचर्स।
HR Breaking News, Digital Desk- Nokia ब्रांड का अधिकार रखने वाले HMD Global ने कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने गुरुवार को IFA 2022 में इन डिवाइसेस को इंट्रोड्यूश किया है. इसमें Nokia T21 टैबलेट, Nokia पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर 2 और Clarity Earbuds 2 Pro शामिल हैं. इनके अलावा कंपनी ने कई स्मार्टफोन भी पेश किए हैं.
हैंडसेट की बात करें तो कंपनी ने Nokia X30 5G, Nokia G60 5G और Nokia C31 को लॉन्च किया है. ये सभी डिवाइसेस चुनिंदा मार्केट में लॉन्च हुए हैं. HMD Global ने ये नहीं बताया है कि लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में कब तक लॉन्च होंगे. आइए जानते हैं नोकिया के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स की डिटेल्स.
Nokia X30 5G में क्या है खास-
नोकिया का यह फोन Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 6.43-inch का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. Nokia X30 5G में 6GB/8GB RAM और 128GB/ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं रियर साइड में आपको 50MP + 13MP का डुअल रियर कैमरा मिलता है. फोन एंड्रॉयड 12 के साथ आता है. इसे पावर देने के लिए 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. Nokia X30 5G की कीमत 529 यूरो (लगभग 42,200 रुपये) है.