home page

New Launching : इस कार में एक साथ 13 लोग कर सकेंगे ट्रैवल, जान लीजिए फीचर्स और कीमत

Trax Cruiser : अगर आपकी बड़ी फैमिली है और आप बड़ी गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो आज हम आपको ऐसी ही गाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जो आपके लिए बेस्ट ऑप्सन है। आइए नीचे खबर में जानते है पूरी डिटेल.

 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली) : जब फैमिली में 5 से ज्यादा मेंबर्स होते हैं, तब 7 सीटर कार की जररूत होती है। ठीक इसी तरह जब मेंबर्स की संख्या 7 से ज्यादा होती है, तब मिनी बस की जररूत होती है। ऐसे में फोर्स मोटर्स(Force Motors) बड़ी फैमिली की इस प्रॉब्लम को दूर करते हुए नई गुरखा लॉन्च करने वाली है। इस न्यू फोर्स गुरखा में 13 पैसेंजर एक साथ ट्रैवल कर पाएंगे। कंपनी ने इस मॉडल पर काम करना शुरू कर दिया है। इस मॉडल को पुणे में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। गुरखा का ये नया मॉडल ट्रैक्स क्रूजर (Trax Cruiser) से काफी मिलता-जुलता है।

ये भी जानिये : सिर्फ 24 हजार रुपये में घर लें आएं Hero की Splendor Plus बाइक, जानिए फीचर्स


कीमत 14.49 लाख रुपए होने का अनुमान


इस नए मॉडल को देखने पर पता चल रहा है कि ये लॉन्ग व्हील बेस बेस्ड वर्जन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये नए वर्जन का व्हील बेस पहले दिखाई दिए वर्जन की तुलना में ज्यादा बड़ा है। फ्रंट से देखने पर ये नई 5 डोर गुरखा, पुरानी 3 डोर गुरखा जैसी ही दिखाई दे रही है। ये नई कार स्नोर्कल, विंडस्क्रीन बार, रूफ रेल्स और रियर लैडर से लैस दिखाई दे रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपए हो सकती है।

कई एडवांस्ड फीचर्स से लै होगी


नई 5-डोर फोर्स गुरखा के डायमेंशन की डिटेल अब तक सामने नहीं आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 3-डोर गुरखा की तुलना में 400mm लंबा व्हीलबेस मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा SUV की कुल चौड़ाई भी बढ़ाई जा सकती है। 5-डोर वर्जन में 18-इंच के अलॉय व्हील (255/60 R18) टायर होंगे। वहीं, निचले वैरिएंट को छोटे स्टील व्हील के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इसमें हेडलैंप के चारों ओर रेट्रो-स्टाइल LED DRL, माउंटेड इंडिकेटर्स के साथ उठा हुआ बोनट, रूफ माउंटेड कैरियर, बूट माउंटेड स्पेयर वील, रियर वॉशर वाइपर, एक स्नोर्कल और रियर लैडर दिए गए हैं।


2.6 लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद

ये भी जानिये : यहां मिल रही डेढ़ लाख की बाइक सिर्फ 15 हजार रुपये में, जल्द करें खरीदारी


टीम बीचएपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नई गुरखा में 13 लोग एक साथ सवारी कर सकते हैं। इस सेगमेंट में गुरखा अपनी तरह की कार है। सीट की बात करें तो इसकी सेकेंड रॉ में कैप्टन सीट होने की जगह बेंच सीट से रिप्लेस कर दिया गया है, जबकि पीछे के सेक्शन में 2 साइड फेसिंग बेंच सीट लगाई गई हैं। इसमें 2.6 लीटर डीजल इंजन मिल सकता है, जो 90 एचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है जोड़ा है। इसमें 4 व्हील ड्राइव का भी ऑप्शन मिल सकता है।