home page

New Launching : Agency में आ गई सबसे सस्ती Royal Enfield, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

जैसा की आपको पता है  Royal Enfield सबको पंसद होती है अगर आप भी इसको खरीदना चाहते है। तो कंपनी  नई Royal Enfield Hunter 350 को लॉन्च करने जा रही है जानिए क्या होगी Bike की कीमत व फीचर्स खबर को पूरा पढ़ें। 
 
 | 
New Launching : Agency में आ गई सबसे सस्ती Royal Enfield, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स 

HR Breaking News : ब्यूरो : Royal Enfield की सबसे सस्ती बुलेट अब कभी भी लॉन्च हो सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ये बुलेट अब कंपनी की dealership  पर पहुंच चुकी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) की। दरअसल, डीलर्स यार्ड में इसके इसे देखा गया है। जिसके कई फोटोज भी सामने आए हैं। Surendar Jayavelu नाम के फेसबुक यूजर ने इसके फोटो अपनी सोशल अकाउंट पर शेयर किए हैं। ये किसी स्पोर्टी बाइक की तरह नजर आ रही है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे अगले महीने 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।


Royal Enfield हंटर 350 के इंजन और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ा डॉक्युमेंट पहले ही सामने आ चुका है। डॉक्युमेंट में दिए स्पेसिफिकेशंस के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349.34cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 6,100rpm पर 19.9bhp का पावर जनरेट करेगा। इसकी लंबाई 2,055mm, चौड़ाई 800mm और ऊंचाई 1,055mm है। इसका व्हीलबेस 1,370mm है। क्लासिक और मीटियॉर की तुलना में इसका फ्यूल टैंक काफी छोटा है।

ये भी पढ़ें :जल्द लॉन्च होगी Royal Enfield की धांसू बाइक, फोटो हुई लीक


Bike में मिलेगा Retro Design


Royal Enfield हंटर 350 के फोटो भी सामने आ चुके हैं। खास बात है कि ये कंपनी के साथ अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बुलेट भी होगी। फोटो को देखकर लग रहा है कि कंपनी ने इस रेट्रो डिजाइन दिया है। इसका फ्यूल टैंक बजाज कावासाकी कैलेबर से काफी मिलता नजर आ रहा है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की तुलना में इसका डिजाइन थोड़ा हल्का नजर आ रहा है। हालांकि, कम कीमत के चलते ये टू-व्हीलर बाजार में अपनी अलग पहचान बना सकती है।न्यू J प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी

ये भी जानें :इस दिन लॉन्च होगी Royal Enfield की धांसू बाइक, कीमत होगी बेहद कम


हंटर 350 को मीटियॉर 350 और नई क्लासिक 350 की तरह ही ब्रैंड न्यू J प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है। इसमें क्लासिक और मीटियॉर वाला ही 349cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा। हंटर 350 को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किए जाने की खबर है। इसका एग्जॉस्ट साउंड थोड़ा स्पोर्टी होगा, जिससे कि राइडर को इस रोडस्टर बाइक में भी स्पोर्टी बाइक वाली फील आए। इसमें ट्रिपर नैविगेशन की सुविधा भी दे सकती है।कम बजट वालों की बढ़ियो ऑप्शन


हंटर 350 देखने में पावरफुल होगी और इसमें riding को मजेदार बनाने वाले फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी लंबे समय से रॉयल एनफील्ड हंटर की टेस्टिंग कर रही थी। बाइक की नई क्लियर इमेज को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितनी पावरफुल होगी। खासकर जो लोग महंगी Royal Enfield नहीं खरीद पाते, उनके लिए ये बढ़िया ऑप्शन बन सकती है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 1.50 लाख रुपए हो सकती है। ऐसे में आप कोई नई दमदार बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तब उस पर फिलहाल ब्रेक लगा लीजिए।