New Launching : इतंजार खत्म, आज लॉन्च होगी Hyundai की ये धाकड़ कार, कमाल के हैं फीचर्स
अगर आप कोई कार लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। आज ही Hyundai अपनी नई कार को लॉन्च करने जा रही है जिसमें कंपनी ने कार में एडवांस फीचर्स दिए हैं और कुछ नए बदलाव के साथ इसे मार्केट में उतारेगी। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी।

HR Breaking News : नई दिल्ली : Hyundai आज अपनी नई कार को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने पहले ही इस नए मॉडल के इंटीरियर और एक्सटीरियर फोटो को जारी कर दिया है। SUV के फ्रंट में एन लाइन बैज के साथ एक डार्क क्रोम ग्रिल होगी।
बम्पर, फेंडर, साइड सिल और रूफ रेल्स के साथ कई बॉडी पार्ट्स पर रेड हाइलाइट्स भी देखने को मिलेंगे। वेन्यू एन-लाइन नए डायमंड-कट R16 अलॉय के साथ आएगी। इसे स्पोर्टियर लुक देने के लिए स्पोर्टी टेलगेट स्पॉइलर, साइड फेंडर, टेलगेट पर एन-लाइन मॉनीकर और रेड ब्रेक कैलीपर्स होंगे।
ये भी जानें : New Launching : मार्केट में धूम मचाने आई Tata की नई SUV, जानें कीमत और माइलेज
जानिए Hyundai Venue N-Line के धाकड़ फीचर्स
गाड़ी के अंदर भी स्पोर्टियर थीम देखने को मिलेगी। यह गाड़ी गियर नॉब, सेंटर कंसोल, डैशबोर्ड पर कॉन्ट्रास्टिंग रेड एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर स्कीम के साथ आएगी। इसमें ब्लैक अपहोल्स्ट्री और कॉन्ट्रास्टिंग रेड स्टिचिंग और एन बैजिंग के साथ स्पोर्टी सीट्स होगी।
नया मॉडल वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, बोस साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर्स के साथ आएगा। इस गाड़ी में सेफ्टी के लिहाज से कई एयरबैग, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, हिल असिस्ट कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, वीएसएम, ईएससी, ऑल -4 डिस्क ब्रेक, पार्क असिस्ट सेंसर, कैमरा और हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन भी होगा।
जानिए Hyundai Venue N-Line के इंजन के बारे में
ये भी पढ़ें : Tata Nexon और महिंद्रा की गाड़ियों को पीछे छोड़, नंबर 1 पर राज कर रही है ये गाड़ी
में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा जो 120bhp की पावर और 175Nm का टार्क जनरेट करता है।हुंडई वेन्यू एन-लाइन कीमत
इस स्पोर्टियर मॉडल के टॉप-स्पेक वेन्यू एस (O) और एसएक्स (O) ट्रिम्स पर बेस्ड होने की उम्मीद है। वेन्यू स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 10.97 लाख रुपये से 12.72 लाख रुपये के बीच है। उम्मीद की जा रही है कि वेन्यू एन-लाइन मॉडल की कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट से करीब 1 लाख ज्यादा हो सकती है। Hyundai Venue N-Line की कीमत 12 लाख रुपये से 14 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है।