home page

6 दिन बाद मार्केट में तहलका मचाने आ रही हैं New Maruti Alto, चेक करें कीमत

Alto Hatchback Car : अब कुछ ही दिनों में मार्केट में मारुति अपनी नई ऑल्टो को पेश करने वाली है। ये कार आपको एडंवास फीचर्स(ADVANCE FEATURES) से लैस मिलेगी। कंपनी ने इस कार कीमत काफी कम रखी है। आइए नीचे खबर में जानते है पूरी डिटेल

 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली) : New Maruti Alto : मारुति सुजुकी अपनी ऑल्टो हैचबैक कार को नए अवतार में लाने जा रही है. इसकी लॉन्चिंग 18 अगस्त को की जाएगी. कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए जाने हैं. इसके अलावा इंजन और डायमेंशन को भी बदला जाना है. हाल ही में इस कार की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं. इसमें कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की पूरी डिटेल्स सामने आ गई हैं।

ये भी जानिये :  ये इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज करने पर देगी 420km की रेंज


नई ऑल्टो के फीचर्स

नई ऑल्टो में ज्यादा अपराइट फ्रंट डिजाइन, बड़े ट्रैपेज़ॉइडल ग्रिल और स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स दी जाएंगी. फ्रंट बंपर में दो सी-आकार की क्रीज हैं. डिजाइन के मामले में नई ऑल्टो नई सेलेरियो के जैसी नजर आती है. पीछे की तरफ भी यह नई सेलेरियो जैसी दिखती है. इसकी टेललाइट पोजीशनिंग, टेलगेट आकार और यहां तक ​​कि बम्पर समान दिखता है।

इंजन 


Maruti Alto का इंटीरियर इंटीरियर की बात करें तो तस्वीरों में इसका डैशबोर्ड काफी क्लीन नजर आ रहा है. कार में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट कर सकता है. इसमें मैनुअल एसी दिया जाएगा, जिसके कंट्रोल ठीक नीचे होंगे. ड्राइवर डिस्प्ले में स्पीडोमीटर को डिजिटल रूप में दिया जाएगा. इसके अलावा फ्रंट पावर विंडो, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, पावर स्टीयरिंग, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और एडजस्टेबल ORVM दिए जाएंगे. इंजन और गियरबॉक्स नई ऑल्टो में एक नया 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर K10C पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 67 hp और 90 Nm जेनरेट करेगा.

ये भी जानिये :  हीरो कंपनी ने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों को छोड़ा पीछे, बनी नबंर 1

इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) के साथ जोड़ा जाएगा. माना जा रहा है कि नई ऑल्टो को मौजूदा मॉडल का 796 सीसी, तीन-सिलेंडर इंजन नहीं मिलेगा. अभी की तरह नई ऑल्टो का मुकाबला भी Renault Kwid के साथ रहने वाला है.