home page

लॉन्च होने जा रहा है Creta का नया वेरिएंट, ये होंगे फीचर्स

कंपनी Hyundai Creta के फेसलिफ्टेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। जो मार्किट में आने से पहले ही इतनी चर्चा में है। इस कार का नया वर्जन देगा बाकि सभी इंटरनेशनल कारों को टक्कर। आईये जानते हैं इसके फीचर्स और रेट के बारे में।  
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Hyundai Creta: देश में वर्ष 2020 के दूसरी पीढ़ी की Hyundai Creta बिक्री के लिए लाई गई। जब ये कार मार्केट में लॉन्च हुई थी। उस समय यह कार मार्केट में सबसे अधिक बिकने वाली SUV बन गई। इसके बाद काफी प्रतिस्पर्धा की वजह से इस कार का नंबर 1 होने का खिताब इससे छीन गया। इस कार को यानी Hyundai Creta को Tata नेशन जैसी कार ने बेहद कड़ी टक्कर दी। अब कंपनी इस कार का Facelifted वर्जन को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। बहुत अधिक समय से इस पर चर्चा हो रही हैं। अभी तक इस कार के बहुत सारे फीचर्स की खबरे सामने आ गई हैं, तो फिर चलिए जानते हैं इसके बारे सारी जानकारी।

कम कीमत में Oppo के इस Phone में मिलेंगे शानदार फीचर्स, खरीदने में न करें देरी


SUV के इंटीरियर यदि हम इस कार Facelifted Hyundai Creta के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें बेहद ही मामूली बदलाव की संभावना हैं। इसके साथ ही इस SUV का जो इंटीरियर का डिजाइन की बात करे, तो वो अपरिवर्तित रहेगा। हालांकि इसके जो अपहोल्स्ट्री के जो ऑप्शन हैं। उस ऑप्शन को अपडेट किए गए हैं। इसके साथ ही इसके सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल की बात करें, तो इस सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल हैं। उस को फुल डिजिटल सिस्टम से बदल दिया जाएगा।

जादू से कम नहीं है ये तकनीक 13 इंच की स्क्रीन बन जाएगी 17 इंच की


इस SUV का बाहरी डिजाइन अगर हम Facelifted  Hyundai Creta के बाहरी डिजाइन की बात करें, तो इसमें Facelifted Hyundai Creta में सबसे बड़ा बदलाव जो होगा। वो इसका एक्सटीरियर डिज़ाइन होगा। इंडोनेशिया जैसे जो चुनिंदा international मार्केट हैं। उसमें उपलब्ध, अपडेटेड Model होंगे।

मात्र 8 हजार में मिल रहा 40 इंच Smart TV, फटाफट उठायें Amazon Sale का फायदा


नया फ्रंट मिलेगा इस कार Facelifted Hyundai Creta में बिल्कुल ही नया फ्रंट एंड मिलेगा। इसमें जो नई पीढ़ी की हुंडई टक्सन हैं। उससे प्रेरित एकीकृत LED DRL के साथ एक नया फ्रंट ग्रिल भी मिलेगा। प्रमुख Headlamp हैं उसको फिर से डिजाइन किए गए फ्रंट बम्पर पर नीचे रखा जाएगा।