home page

एक बार फुल चार्ज होने पर 300km की देगी माइलेज ये इलेक्ट्रिक कार

Electric Car : जर्मन की कंपनी ने मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है इस इलेक्ट्रिक कार की खास बात ये है कि इस कार को चार्ज करने की जरूरत नहीं है कंपनी ने इसमे सोलर पैनल का प्रयोग किया है। 
 
 | 
एक बार फुल चार्ज होने पर 300km की देगी माइलेज ये इलेक्ट्रिक कार

HR Breaking News (नई दिल्ली) यह एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार होने वाली है जो चलते चलते ही इसकी बैटरी अपने आप चार्ज होती रहेगी इस कार को बनाने वाले जर्मनी की एक कंपनी है जिसका नाम है जर्मन ऑटोमेकर(german automaker) सोनो मोटर्स (Sono Motors )जिसने अपनी सूरज से चार्ज होने वाली कार बनाई है कंपनी ने इस कार के प्रोडक्शन शुरू भी कर दी है वह यह मार्केट में 2023 तक मिल जाएंगे जिसके बाद ग्राहकों को चार्ज करने का झंझट खत्म हो जाएगा 

ये भी जानिये : मारूति की Swift Sport कार जल्द मार्केट में मचएगी तहलका, जानिए कीमत


इसकी प्रोडक्शन को लेकर कंपनी ने एक मैप भी तैयार किया है उनका कहना है कि वह 7 साल में 2.5 लाख तक की कारें बनाने में सक्षम है  इस कार में 5 दरवाजे का प्रयोग किया गया है और सभी पर सोलर पैनल लगाए हुए कंपनी में इसमें 456 सोलर पैनल लगाए हैं जो गाड़ी को चार्ज करने में काफी चाहता करते हैं 

The Sion इलेक्ट्रिक कार की कीमत और रेंज क्या होगी ?


इस कार की प्री बुकिंग ₹19000 में हो रहे हैं लेकिन अभी कोई एक तय कीमत नहीं की गई है  जिसके आधार पर कम इस कार की कीमत लगा सके लेकिन फिर भी जो सूत्रों के हवाले पता लगा है 18 से 20 लाख तक की होने वाली है  और अगर इसकी रेंज की बात करें तो वह कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 300 किलोमीटर तक की देगी।

ये भी जानिये : मारूति की ये कार हमेशा के लिए हो जाएगी बंद, जानिए ये खास बातें

खरीदारों में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज बढ़ता जा रहा है  भारत में भी दोपहिया और चार पहिया वाहनों के बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की जमकर बिक्री देखन को मिल रही है  यही कारण है कि लगातार कंपनियां अपने EV मॉडलों की रेंज लॉन्च कर रहे हैं. सब कुछ ठीक रहा तो the Sion पहले से मौजूद बड़ी Tesla इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देती नजर आएगी