home page

43 हजार रुपए में मिल रहा है 1 लाख वाला ये 4K TV

स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे है। तो अमेज़न सेल में मिल रहा है इस स्मार्ट TV पर शानदार ऑफर और साथ ही मजेदार डिस्काउंट।  इसकी कीमत और एक्स्ट्रा डिस्काउंट को देख रह जाओगे हैरान। इस स्मार्ट टीवी की अभी चेक करें पूरी जानकारी 
 | 
43 हजार रुपए में मिल रहा है 1 लाख वाला ये 4K TV

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Sony का Smart TV लेने का सबसे शानदार मौका आ गया है। अमेजन इंडिया पर आप 55 इंच के Sony Bravia 4K Ultra HD Smart LED Google TV (KD-55X74K) को 39% की छूट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी के इस 4K TV की MRP 99,900 रुपये है। सेल में यह Discount के बाद 60,999 रुपये में आपका हो सकता है। खास बात कि ऑफर में कंपनी सभी बैंक के कार्ड्स पर 2500 रुपये का Discount भी दे रही है। इसके अलावा अगर आप Axis या RBL बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे, तो आपको 1500 रुपये का एक्स्ट्रा Discount भी मिलेगा। इन सभी ऑफर्स के साथ TV पर मिलने वाला टोटल Discount 42,901 रुपये का हो जाता है। ऐसे में इस TV को आप 99,900 रुपये की बजाय 56,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

WhatsApp Create Call Link: WhatsApp का ये नया फीचर आएगा आपके बहुत काम, एक साथ 32 लोगों से कर पाएंगे बात


फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
TV में कंपनी 3840x2160 Pixel रेजॉलूशन के साथ 55 इंच का 4K डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री के व्यूइंग ऐंगल के साथ आता है। शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के लिए कंपनी इस TV में लाइव कलर के साथ 4K X Reality Pro, X1 4K Processor और 4K HDR भी दे रही है। इसके अलावा इसमें आपको Motion Flow XR100 भी मिलेगा। 

Reliance JioBook: अब हर किसी के बजट में आएगा ये दमदार लैपटॉप, कीमत है एक महंगे स्मार्टफोन से भी कम

दमदार Sound के लिए TV में ओपन बैफल स्पीकर के साथ 20 वॉट का Sound आउटपुट दिया गया है। TV की आवाज को और दमदार बनाने के लिए इसमें डॉल्बी Audio Sport भी ऑफर किया जा रहा है। Google TV OS पर काम करने वाले इस TV में कंपनी इन-बिल्ट क्रोमकास्ट भी दे रही है।

Flipkart Sale: ऑनलाइन आर्डर किया था इस कंपनी का लैपटॉप और पैकिंग खोलते ही उड़ गए होश, लैपटॉप के जगह निकला ये...


इसके अलावा इसनें आपको नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए TV में 3HDMI पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं। बताते चलें कि Sony के इस TV में आपको Apple एयरप्ले, Apple होमकिट और एलेक्सा भी मिलेगा।