Flipkart Sale: ऑनलाइन आर्डर किया था इस कंपनी का लैपटॉप और पैकिंग खोलते ही उड़ गए होश, लैपटॉप के जगह निकला ये...
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, ऐसा पहली बार नहीं है जब Flipkart से Order करने पर पत्थर निकला हो, इस तरह के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. कुछ समय पहले आयोजिक हुई Flipkart Big Diwali Sale में एक व्यक्ति ने Gaming Laptop Order किया और Order रिसीव होने पर जब Box खोलकर देखा गया तो ग्राहक की आंखें फटी की फटी रह गई. जी हां, क्योंकि Box में Laptop नहीं बल्कि एक बड़ा पत्थर निकला. क्या है पूरा मामला, आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं.
Petrol Pump पर ठगी से बचने के लिए जान लें ये नियम, कोई नहीं लगा पाएगा चूना
क्या है मामला
कुछ समय पहले फेस्टिव सीजन को खास बनाने के लिए बिग दिवाली सेल चल रही थी और इसी Flipkart सेल के दौरान कर्नाटक के मैंगलोर में रहने वाले चिन्मया नाम के एक व्यक्ति ने Gaming Laptop Order किया. Order रिसीव होने के बाद जैसे ही Box को ओपन किया गया है तो पाया कि Box में कंप्यूटर के कुछ पुराने Parts और कुछ ई-वेस्ट पड़ा था.
कमरे में आते ही On और जाते ही Off हो जायेगा ये LED Bulb, कीमत भी है मामूली-सी
मैंगलोर में रहने वाले इस शख्स ने Tweet कर इस बात की जानकारी दी है. Tweet से मिली जानकारी के अनुसार, चिन्मया ने अपने दोस्त के लिए 15 अक्टूबर को Asus TUF Gaming F15 Gaming Laptop को Order किया और 20 अक्टूबर को Product डिलीवर किया गया.
पीछे छूट जाएगी Mahindra Thar, मार्किट में आई 7 सीटर ये धाकड़ SUV
Tweet के मुताबिक, ये Flipkart प्लस एश्योर्ड Product था लेकिन फिर भी इस Product के साथ ओपन Box डिलीवरी का कोई भी ऑप्शन मौजूद नहीं था. Box बाहर से ठीक लग रहा था, इस कारण पीड़ित शख्स ने डिलीवरी देने आए व्यक्ति को ओटीपी बता दिया. जैसे ही Box ओपन किया गया तो देखा कि Asus Box खुला हुआ था और बारकोड और Product डील हटा दी गई थी.
ट्रैफिक पुलिस धड़ाधड़ कर रही है चालान, आप न करें ये गलती
Flipkart Sale में Laptop मंगवाने पर मिला पत्थर
Asus Box को ओपन करके देखा गया तो पाया कि Box में कुछ पुराने कंप्यूटर Parts और पत्थर के साथ ई-वेस्ट ही पड़ा था. पत्थर रखने के पीछे का मकसद यह था कि Box उठाने में वजनदार महसूस हो.
पत्थर निकलने के बाद जैसे ही पीड़ित शख्स ने रिटर्न की रिक्वेस्ट डाली तो सेलर ने रिक्वेस्ट को अप्रूव ही नहीं किया. Flipkart ने जब सेलर से संपर्क किया तो सेलर ने इस बात को मानने से साफ इंकार कर दिया और कहा Product सही भेजा गया था.
