home page

Hyundai की इस कार पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, जल्द करें खरीददारी

Luxury Cars : अब इन लग्जरी कारों में मिलेगा जबरदस्त ऑफर(great offer) यानी अब इन कारों को खरीदना और भी आसान हो गया। अब इस कार को खरीदने में आपको जेब से ज्यादा (more than pocket)पैसे नहीं खर्चने पड़ेगें। 

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) हुंडई (Hyundai) ने अपनी 7 सीटर SUV अल्काजार (Alcazar) का नया बेस वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस नए वैरिएंट(new variants) की एक्स-शोरूम कीमत 15.89 रुपए है। ये मौजूद बेस वैरिएंट से 55 हजार रुपए सस्ता है। यानी अब इस कार को आप कम कीमत (Low Price)में खरीद पाएंगे। इस नए वैरिएंट (new variants)का नाम प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव (Exe Prestige) है। हालांकि, कंपनी ने इस वैरिएंट से कई फीचर्स को हटा दिया है। अब ग्राहकों के पास अल्काजार को खरीदने के लिए कुल 7 वैरिएंट का ऑप्शन है। इसमें प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (O), प्लेटिनम, प्लेटिनम (O), सिग्नेचर और सिग्नेचर (O) शामिल हैं।

ये भी जानिए : Business Idea: 15 हजार रुपये लगाकर घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, होगी लाखों की कमाई


हुंडई अल्काजार प्रेस्टीज Exe के वैरिएंट की कीमत


हुंडई अल्काजार प्रेस्टीज  Exe की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.89 लाख रुपए है। ये कीमत इसके 7-सीटर पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट की है। यदि आप इसके 6 और 7-सीटर डीजल मैनुअल वैरिएंट को खरीदे हैं तब उसके लिए 16.30 लाख रुपए देने होंगे। वहीं, 7-सीटर डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 17.77 लाख रुपए है।


हुंडई अल्काजार प्रेस्टीज Exe का इंजन


माना जा रहा है कि प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव 4 कॉन्फिगरेशन में आता है। इसमें 6-सीटर के साथ 1.5L डीजल मैनुअल, 7-सीटर 1.5L डीजल मैनुअल, 7-सीटर 2L पेट्रोल मैनुअल और 7-सीटर 1.5L डीजल ऑटोमैटिक शामिल हैं। प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव वैरिएंट में 6-सीटर लेआउट केवल डीजल मैनुअल के साथ उपलब्ध है।


हुंडई अल्काजार प्रेस्टीज Exe के फीचर्स

ये भी जानिए : Solar Panel : ₹10,000 से शुरू करें सोलर लगाने का बिजनेस, हर माह 1 लाख कमाएं


रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां तक फीचर्स की बात है इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, कनेक्टेड कार फीचर्स, क्रूज कंट्रोल, रिवर्सिंग कैमरा, TPMS, LED हेडलाइट्स, 4 स्पीकर, दो ट्वीटर, वॉयस कमांड, सिंगल माइक जैसे फीचर्स मिले हैं। इसके डोर हैंडल अब डार्क क्रोम फिनिश के बजाय बॉडी-कलर्ड हैं। कंपनी ने इसमें से 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम गायब कर दिया है।