बिना चार्ज किये 4 दिन तक चलता है Nokia का ये Smart Phone, कीमत भी 549 रुपए सबसे ज्यादा खरीद रहे लोग
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Flipkart Big Diwali Sale: फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल चल रही है. सेल दिवाली से एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर तक चलने वाली है. इस सेल में Smartphone, Smart TV और कई Electronic Products पर धमाकेदार डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. अगर आप नया Smartphone खरीदना चाहते हैं और बजट कम है तो यह सेल आपके काम की हो सकती है. सेल में महंगे से महंगे फोन काफी सस्ते में मिल रहे हैं. करीब 15 हजार रुपये वाले Nokia G21 को मात्र 549 रुपये में खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे...
फोन से भी आधे रेट में मिल रहा है Jio का Laptop, कीमत जान तुरंत कर लेंगे खरीददारी
Flipkart Big Diwali Sale: Nokia G21 Offers And Discounts
Nokia G21 की लॉन्चिंग प्राइज 14,499 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 13,999 रुपये में उपलब्ध है. उसके बाद कई बैंक Offer और Exchange Offer है, जिससे फोन की कीमत काफी कम हो जाएगी.
Festive Offer: TVS बेच रहा हैं अपनी ये दमदार बाइक सिर्फ 16 हजार में
Flipkart Big Diwali Sale: Nokia G21 Exchange Offer
Nokia G21 पर 13,450 रुपये का Exchange Offer मिल रहा है. अगर आप पुराना Smartphone एक्सचेंज करते हैं तो आपको इतना ऑफ मिल जाएगा. लेकिन 13,450 रुपये का ऑफ तभी मिलेगा जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 549 रुपये हो जाएगी.
Flipkart पर मात्र 919 रुपए में मिल रहा ये छोटा-सा फ्रिज, आपके आएगा बेहद काम
Flipkart Big Diwali Sale: Nokia G21 Bank Offers
अगर आप पुराने फोन को एक्सचेंज नहीं करना चाहते हैं तो भी आपको अच्छा Discount मिल सकता है. फोन पर बैंक ऑफर भी है. अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,250 रुपये का Discount मिल जाएगा. जिसके बाद फोन की कीमत 12,749 रुपये हो जाएगी.
