home page

महिंद्रा की इस SUV ने मचाया मार्केट में मचाया तहलका, जानिए क्यों हो रही इसकी इतनी ज्यादा खरीदारी?

Mahindra XUV700 Booking & Delivery: हाल में महिंद्रा ने नई एसयूवी एक्सयूवी700 को बाजार में लॉन्च किया था। यदि आप भी इसको लेने के बारे में सोच रहे हो तो आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जान लेना चाहिए। 
 | 
महिंद्रा की इस SUV ने मचाया मार्केट में मचाया तहलका, जानिए क्यों हो रही इसकी इतनी ज्यादा खरीदारी?

HR Breaking News, New Delhi:  महिंद्रा एंड महिंद्रा(Mahindra & Mahindra) ने अपनी पावरफुल एसयूवी एक्सयूवी700 से इंडियन मार्केट में धमाल मचा दिया है। आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे। आप पहले ये जान लें कि महिंद्रा एक्सयूवी(Mahindra XUV700) लॉन्च को एक साल भी नहीं हुए हैं और अब तक 1.5 लाख से ज्यादा बुकिंग इसे मिल चुकी है। यही नहीं, महिंद्रा एक्सयूवी700 की डिलीवरी के लिए एक लाख से ज्यादा लोग इंतजार कर रहे हैं। एक्सयूवी700 के लिए वेटिंग पीरियड बढ़कर साल 2024 तक चला गया है। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि इस गाड़ी के लिए ग्राहकों में कितनी दीवानगी है।

इसे भी देखें : मार्केट में जल्द लॉन्च होगी Mercedes की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला गाड़ी, जानिए कीमत


हर महीने हो रही बंपर बुकिंग


आपको बता दें कि 7 अक्टूबर 2021 को Mahindra XUV700 एसयूवी की बुकिंग शुरू हुई थी और एक घंटे के अंदर इसके फर्स्ट बैच की 25,000 यूनिट बुक बो चुकी थी। इस एसयूवी को लेकर लोगों में इतना क्रेज था कि बुकिंग विंडो खुलने के पहले 3 घंटे में ही इसकी 50 हजार से ज्यादा यूनिट बुक हो गई थी। इन सबके बीच असल समस्या कंपनी के सामने यह थी कि इसकी डिलीवरी कैसे करें, क्योंकि सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की वजह से इसके प्रोडक्शन काफी प्रभावित था। हालांकि, अब भी यह समस्या है और इसी वजह से डेढ़ लाख बुकिंग में एक लाख से ज्यादा लोगों को महीनों इंतजार करना पड़ रहा है। कुछ-कुछ वेरिएंट के लिए तो वेटिंग पीरियड बढ़कर 2 साल तक हो गया है।

और देखें : हुंडई ने लॉन्च की सबसे सस्ती CNG गाड़ी, माइलेज देगी जबरदस्त


प्राइस और मंथली सेल्स रिपोर्ट देखें


महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) को भारत में MX, AX (AdrenoX), AX3, AX5 और AX7 जैसे ट्रिम लेवल के कुल 23 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 13.18 लाख रुपये से लेकर 24.58 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। अब बात करें इस एसयूवी की अब तक की मंथली वाइज सेल की तो भले यह एसयूवी अपने सेगमेंट में टॉप सेलिंग न हो, लेकिन इसका जलवा तो जरूर है। जहां सितंबर 2021 में उसकी कुल 1370 यूनिट बिकी, वहीं अक्टूबर में 3407, नवंबर में 3207 और दिसंबर में 3980 यूनिट रही। इस साल जनवरी में जहां एक्सयूवी700 की कुल 4119 यूनिट बिकी, वो फरवरी में 4138, मार्च में मार्च में 6040, अप्रैल में 4494, मई में 5069 और जून में 6022 यूनिट थी।