home page

New Launching : मार्केट में ज्लद लॉन्च होगी Mercedes की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला गाड़ी, जानिए कीमत

जैसा की आप जानते हैं आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है कुछ ही दिनों में मार्केट में कंपनी नई Mercedes कार लॉन्च करने जा रही है। जानिए क्या है कार की माइलेज व कीमत खबर को जरूर पढ़ें। 

 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : mercedes-benz इंडिया ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि ऑल-इलेक्ट्रिक Mercedes-AMG EQS  53 को 24 अगस्त, 2022 को देश में लॉन्च किया जाएगा. नई Mercedes-AMG ईक्यूएस 53 4मैटिक+ ने दिसंबर 2021 में अपनी वैश्विक शुरुआत की और अब भारत में आने के लिए तैयार है. यह हाई परफॉरमेंस वाली Electric Sedan जर्मन कार निर्माता के भारतीय portfolio में प्रमुख मॉडल होगी.

ये भी जानें :Tata कम रेट और बेहतर माइलेज के कारण धड़ाधड़ बिक रही, Tata की ये 5 कारें

 अगर Specification की बात करें तो Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+ में दो electric motor हो सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक सेडान का बेस वर्जन 649 bhp अधिकतम पावर और 950 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है जबकि वैकल्पिक एएमजी डायनेमिक प्लस वर्जन में यह सेडान बूस्ट फंक्शन के साथ रेस स्टार्ट मोड में 750 बीएचपी अधिकतम पावर और 1020 एनएम तक का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है. 

बेस वर्जन में AMG EQS 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 220 किमी प्रति घंटे की होगी. जबकि, इसका डायनेमिक प्लस वर्जन 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे होगा. Mercedes-AMG EQS में हाई-वोल्टेज 107.8 kWh बैटरी पैक हो सकता है. यह 529-586 किमी प्रति चार्ज (WLTP Cycle) की range offer कर सकती है.

ये भी पढ़ें :Tata की गाड़ी खरीदने वालों को बड़ा झटका, कंपनी ने लिया अहम फैसला

ऑल न्यू Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+ भारत में 24 अगस्त, 2022 को लॉन्च की जाएगी. इसके अलावा, जर्मन लग्जरी कार निर्माता द्वारा इस त्योहारी सीजन के दौरान भारत में स्टैंडर्ड Mercedes-Benz EQS 580 इलेक्ट्रिक सेडान भी पेश की जाएगी. Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+ को CBU (पूरी तरह से निर्मित इकाई) के रूप में आयात किया जाएगा जबकि Mercedes-Benz EQS 580 को भारत में ही असेंबल किया जाएगा. बता दें कि AMG EQS 53 का मुकाबला Audi RS e-tron GT और Porsche Taycan Turbo S जैसी कारों से होगा.