home page

सिर्फ 9 हजार देकर घर ले जा सकते हैं Honda Activa का ये धांसू स्कूट

Two Wheeler Finance Plan: यदि आप होंडा एक्टिवा लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है होड़ा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आई हैं अब Honda Activa 6G STD को खरीदने का बहुत आसान और किफायती प्लान
 | 
सिर्फ 9 हजार देकर घर ले जा सकते हैं Honda Activa का ये धांसू स्कूट

HR Breaking News (ब्यूरो) Two wheeler: टू व्हीलर सेक्टर के स्कूटर सेगमेंट में एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें कम बजट में आने वाले स्कूटर से लेकर प्रीमियम डिजाइन(premium design) और फीचर्स वाले स्कूटर मिल जाते हैं। इस मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं होंडा एक्टिवा (Honda Activa)6जी के बारे में जो अपने सेगमेंट और अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है।

ये भी  जानिए : Honda : शानदार लुक में आ रही है होंडा की 150cc बाइक, फीचर्स हैं जबरदस्त


होंडा एक्टिवा 6जी की शुरुआती कीमत 71,432 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 83,104 रुपये हो जाती है। मगर यहां बताए गए आसान फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस स्कूटर को बेहद कम डाउन पेमेंट देकर घर ले जा सकते हैं।


ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 76,026 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 9,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद हर महीने 2,442 रुपए की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।


होंडा एक्टिवा 6जी पर दिए जा रहे इस लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 3 वर्ष का समय निर्धारित किया है जिसके साथ इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा। फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले इस लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान को पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
होंडा एक्टिवा 6जी में कंपनी ने 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 7.79 पीएस की पावर और 8.84 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक दिया गया है।


ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इस होंडा एक्टिवा 6जी में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ऑटो मीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, फ्यूल गॉज, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

ये भी जानिए : हीरो होंडा CD100 को भूले तो नहीं, पुराने अंदाज में वापस आई ये जबरदस्त मोटर साइकिल


माइलेज को लेकर होंडा दावा करती है कि यह होंडा एक्टिवा 6जी 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।