home page

इस बाइक ने मचा दिया धमाल, आते ही तोड़े सारे रीकॉड़

यदि आप यामाहा( Yamaha)बाइक का शौंक रखते है  और इस बाइक को खरीदना चाहते है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है कंपनी ने इस बाइक में जबरदस्त फीचर्स ड़ाले है लॉन्च करते ही इस बाइक की हुई बंपर ड़िमांड।
 | 
इस बाइक ने मचा दिया धमाल, आते ही तोड़े सारे रीकॉड़

HR Breaking News : नई दिल्ली : MT15 सीरीज की बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस रेंज ने अप्रैल 2021 में कुल 5592 यूनिट्स की बिक्री की थी जो नई MT15 2.0 बाइक के आने के बाद अप्रैल 2022 में बढ़कर 9228 यूनिट्स हो गई है। एक महीने के अंदर ही इसने भारतीय ग्राहकों की दिलों पर राज कर लिया।

बाइक के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें


कंपनी  Yamaha को इस महीने करेंगी लॉन्च

  Yamaha ने पिछले महीने ही अपनी नई MT15 V2.0 को लॉन्च किया था, जिसने पोर्टफोलियो(portfolio) में Yamaha MT15 की जगह ली थी। गौर करने वाली यह बात है कि इसकी बुकिंग इसी साल मार्च में शुरू की गई थी और एक महीने के अंदर ही इसने भारतीय ग्राहकों(Indian customers) की दिलों पर राज कर लिया। MT15 V2.0 बाइक के आते ही MT15 बाइक्स की लगभग 10,000 यूनिट्स(units) की बिक्री हुई है, जो MT15 सीरीज में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। तो चलिए इस बाइक की खूबियों को जानते हैं।


जाने MT15 कि बिक्री के आंकड़े


MT15 सीरीज के बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस रेंज ने अप्रैल, 2021 में कुल 5,592 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो नई MT15 2.0 बाइक के आने के बाद अप्रैल, 2022 में बढ़कर 9,228 यूनिट्स हो गई है। यह कंपनी के लिए अच्छे संकेत है, क्योंकि यह सेल इस सीरीज में अब तक हुई सबसे ज्यादा सेल है। वहीं, इसकी सालाना बढ़त 62.12 प्रतिशत की रही।