home page

बंद होने जा रही है लोगों की पसंदीदा Hyundai की ये कार, सबसे ज्यादा देती है माइलेज

Hyundai की कार को पसंद करने वालों के लिए बुरी खबर। बंद हो सकती है Hyundai की ये कार। 1 अप्रैल 2023 से लागू होने जा रहे हैं नए नियम। देखें पूरी खबर 
 | 
बंद होने जा रही है लोगों की पसंदीदा Hyundai की ये कार, सबसे ज्यादा देती है माइलेज 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Hyundai i20 Diesel Production: दक्षिण कोरिया की कार मेकर कंपनी Hyundai से ग्राहकों को बुरी खबर मिल सकती है. कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक Hyundai i20 का डीजल इंजन बंद कर सकती है. ऐसा 1 अप्रैल, 2023 से लागू होने जा रहे नए उत्सर्जन नियमों (Emissions Regulations) के कारण हो सकता है. नए नियम को रियल ड्राइविंग एमिशियन (RDE) नाम दिया गया है. इस नियम के कारण कई कारों या उनके वेरिएंट्स को बंद करना पड़ सकता है, जिनमें से एक Hyundai i20 डीजल भी है. 

 

 

Flipkart Offer: iPhone से भी कम कीमत में मिल रहा है Samsung का ये 5G फोन


Auto Car इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2023 के बाद इस कार के डीजल इंजन की बिक्री नहीं होगी. यानी अगर आपको इस गाड़ी का डीजल इंजन वाला मॉडल लेना है, तो आपके पास ज्यादा समय नहीं बचा है. डीजल के अलावा हुंडई की प्रीमियम हैचबैक i20 दो पेट्रोल इंजन में भी आती है. इस गाड़ी की कुल बिक्री में 10 % सेल डीजल मॉडल की होती थी. हालांकि डीजल वेरिएंट की बिक्री का ग्राफ लगातार गिर रहा है. 2015 में पेट्रोल-डीजल मॉडल की बिक्री का आंकड़ा 50:50 था.

Flipkart पर मात्र 919 रुपए में मिल रहा ये छोटा-सा फ्रिज, आपके आएगा बेहद काम

इंजन और माइलेज
बता दें कि फिलहाल Hyundai i20 तीन इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83PS और 114Nm), 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120PS और 172Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (100PS और 240Nm) मिलता है. डीजल इंजन 98.63bph पावर जनरेट करता है. इसमें सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन ही मिलता है.  कंपनी का दावा है कि डीजल वेरिएंट का माइलेज 25kmpl है. 

HP का ये दमदार Laptop मिल रहा है 20 हजार के डिस्काउंट पर

Safty के लिए इस गाड़ी में 2 Airbag के साथ ABS, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर Lock, Child Safty लॉक, Anty Theft Alarm, सीट बेल्ट वॉर्निंग, टायर प्रेशर मॉनीटर जैसे फीचर्स दिए हैं.