HP का ये दमदार Laptop मिल रहा है 20 हजार के डिस्काउंट पर

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Laptop लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन इंडिया पर आपके लिए एक जबर्दस्त ऑफर लाइव है। इस ऑफर में आप HP के Gaming Laptop HP Victus (16-e0162AX) को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 8GB RAM और 512GB के ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले इस Laptop की MRP 71,343 रुपये है। अमेजन पर आप इसको 19,353 रुपये की छूट के बाद 51,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस Laptop को खरीदने के लिए अगर आप SBI के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में यह आपको 14,500 रुपये तक सस्ता पड़ सकता है। यह धमाकेदार ऑफर केवल आज के लिए है।
मात्र 99 रुपये में मिल रहा 32-इंची धाकड़ Smart TV, खरीदारों की लगी लाइन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Laptop में आपको 1080x1920 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 16.1 इंच का फुल HD+ IPS डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के Refresh Rate को Sport करता है और इसका पीक Brightness लेवल 250 निट्स का है। स्लिम बेजल्स और बैकलिट Keyboard इस Laptop के लुक को बेहद शानदार बनाते हैं। Laptop ज्यादा हीट न हो इसके लिए कंपनी इसमें 5-वे एयरफ्लो के साथ In-hand कूलिंग सिस्टम भी दे रही है।
Gold Price Update: सोने में 6000 की बड़ी गिरावट, बिना सोचे जल्दी से कर लें खरीदारी
यह Laptop 8GB DDR4 RAM और 512GB के SSD स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 4GB के Radeon RX 550M GPU के साथ AMD Ryzen 5-5600H दिया गया है। OS की बात करें तो यह विंडोज 11 पर काम करता है।
Oppo लेकर आया धमाका सेल, फोन-टैब और ईयरबड्स पर मिला रहा बंपर डिस्काउंट
कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको तीन टाइप-A पोर्ट, एक HDMI 2.1 स्लॉट, टाइप-C पोर्ट, एक RJ45 पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं, वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.0 मिलेगा।