मामूली-सा ये Toothpaste बना देगा आपकी कार को एकदम नए जैसा, बस करना होगा ये काम
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Remove Scratches From Car: अगर आपकी Car पर Scratch लगे हैं और आप उन्हें Free में हटाना चाहते हैं तो आप इस काम के लिए Toothpaste का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, यहां आपको एक चीज ध्यान में रखनी हैं कि Toothpaste से वही Scratch हटाई जा सकती हैं, जो माइनर हों. यानी, पेंट के ऊपरी हिस्से पर लगी मामूली Scratch को आप Toothpaste के इस्तेमाल से हटा सकते हैं. अगर Scratch गहरी है या फिर पेंट पूरी तरह से हट गया है तो यह जुगाड़ काम नहीं आएगा.
Gold Price Today: सोना-चांदी दोनों में भारी गिरावट, जानिए 14 से 22 कैरेट के भाव
Car पर लगी Scratch को Toothpaste से कैसे हटाएं?
इसे ऐसे मानिये कि Toothpaste, सैंडपेपर की तरह काम करता है. इसके अंदर जो फॉर्मूला होता है, वह मालूली Scratch को मिटाने में मदद करता है. जब आप Toothpaste को Scratch वाली जगह पर लगाकर धीरे से रगड़ते हैं, तो वह Scratch वाली जगह को साफ कर देता है, जिससे वहां मौजूद Car का पेंट सही से दिखने लगता है. आप इस काम के लिए White Toothpaste का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सरफेस को साफ कर देता है, जिससे Scratch गायब हो जाती है.
5,400 में मिल रहा Realme का 35 हजार वाला फोन
इसके लिए सबसे पहले Car की Scratch वाली जगह को अच्छी तरह से साफा करें. इससे धूल और गंदगी साफ हो जाएगी. ऐसा इसीलिए करना चाहिए ताकि जब आप Toothpaste को वहां रगड़ें तो उससे अन्य Scratch न आ जाएं. Scratch वाली जगह को साफ करने के बाद Toothpaste को मुलायम कपड़े पर लें और फिर उससे Scratch पर लगाएं. इसके बाद, पेस्ट को Scratch वाले हिस्से पर सही से धीरे-धीरे रगड़ें. फिर, Toothpaste को Car की बॉडी पर सूखने से पहले हटा दें. इसे साफ मुलायम कपड़े से ही हटाएं. अब Scratch साफ हो जाएगी.
