home page

Gold Price Today: सोना-चांदी दोनों में भारी गिरावट, जानिए 14 से 22 कैरेट के भाव

इन दिनों सोना-चांदी के भाव में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए ये सबसे अच्छा मौका है तो ऐसे में खरीदारी करने से आप न चूकें। आइए खबर में निचे जानते है 14 से 22 कैरेट के भाव।  
 
 | 
Gold Price Today: सोना-चांदी दोनों में भारी गिरावट, जानिए 14 से 22 कैरेट के भाव 

HR Breaking News, Digital Desk- द‍िवाली से पहले सोने-चांदी की कीमत में उठा-पटक का दौर बना रहा. लेक‍िन द‍िवाली बीतने के बाद भी पीली धातु के रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है. शुक्रवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में ही सोने-चांदी की कीमत में ग‍िरावट देखी गई. प‍िछले द‍िनों सोने की कीमतें र‍िकॉर्ड लेवल तक ग‍िरकर 7 महीने के न‍िचले स्‍तर पर आ गई थीं. अब फ‍िर से सोने-चांदी के भाव में ग‍िरावट देखी जा रही है.

MCX पर भी ग‍िरा सोने का रेट-


मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को गोल्ड फ्यूचर का रेट 89 रुपये की ग‍िरावट के साथ 50642 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी 63 रुपये टूटकर 58215 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले सेशन में सोना 50737 रुपये पर और चांदी 58278 रुपये पर बंद हुई थी.

नीचे आया सर्राफा बाजार का रेट-


इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से शुक्रवार सुबह जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड के रेट में 125 रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह 50654 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 वाली टंच चांदी चढ़कर 57800 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. शुक्रवार को 23 कैरेट सोने का रेट 50451 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 46399 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 37991 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.