सिंगल चार्ज में 300KM तक चलेगी, MG Motor की ये नई इलेक्ट्रिक कार !
मोरिस गैराजेज भी भारत में लॉन्च करने जा रही है न्यू इलेक्ट्रिक कार वो भी काफी कम कीमत में, जो टक्कर देगी सभी ब्रैंडेड कारों को । देखें इसके लेटेस्ट फीचर्स और डिजाइन ।
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, मोरिस गैराजेज (MG) भी जल्द ही इंडियन मार्केट में एक किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस छोटी कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। बताया जा रहा है कि, ये एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार मुख्य रूप से हाल ही में लॉन्च हुई Tata Tiago EV को टक्कर देगी। एमजी मोटर इंडिया ने भी इस बात की पुष्टी कर दी है कि कंपनी की तरफ से अगले वाहन को साल 2023 में पेश किया जाएगा। ऐसे में इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। बता दें कि, ये इलेक्ट्रिक कार ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध वूलिंग एयर ईवी (Wuling Air EV) पर बेस्ड होगी। इससे पहले कंपनी इस बात का संकेत भी दे चुकी है कि अगली इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी।
ग्लोबल मार्केट में, MG Air EV दो वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड व्हीलबेस (SWB) और लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) में उपलब्ध है। दोनों मॉडल 1,505mm चौड़े और 1,631mm उंचे हैं। हालांकि, इनकी लंबाई क्रमश: 2,599 एमएम और 2,974 एमएम है। पहला 2-सीट लेआउट के साथ आता है और दूसरा 4-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध है। यहां, कंपनी टू-डोर बॉडी स्टाइल वर्जन ला सकती है।
Electric Car: लोग इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की कर रहे धड़ाधड़ खरीदारी, कीमत और फीचर्स दोनों दिल जितने वाले
अगर रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए, तो MG की इंजीनियरिंग टीम भारतीय ड्राइविंग परिस्थितियों को अपनाने के लिए अपनी बैटरी थर्मल प्रबंधन प्रणाली और एयर कॉन को अपडेट करेगी। अपकमिंग MG इलेक्ट्रिक कार को अलग नेमप्लेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें बॉक्सी स्टांस है और यह एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक जैसे बहुत सारे फीचर्स से लैस है।
सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज होगी ये Electric Car, देगी 300KM की दमदार रेंज
जो टेस्टिंग मॉडल देखा गया है वो एक फोर-सीटर मॉडल ही लग रहा है, क्योंकि केबिन का दरवाजा काफी लंबा है। यहाँ ध्यान देने योग्य एक दिलचस्प बात यह है कि स्पेयर व्हील को टेलगेट पर लगाया गया है। जो कि इसे एक माइक्रो एसयूवी का अहसास कराता है। ये भी हो सकता है कि MG भारतीय खरीदारों को आकर्षित करने के लिए डिजाइन में उचित बदलाव करे। MG EV के इंटीरियर में डुअल-टोन सेट-अप दिखाई देता है, जिसमें हल्के रंगों का इस्तेमाल पूरे केबिन में किया जाता है। इंटीरियर का मुख्य आकर्षण ट्वीन 10.25-इंच की स्क्रीन है, जो कार से संबंधित तमाम जानकारियां देता है। इसके अलावा होरिजोंटल एसी वेंट स्क्रीन के ठीक नीचे रखे गए हैं, जिसमें एचवीएसी कंट्रोल के लिए तीन गोल नॉब हैं।
आज ही घर लें आएं ये सस्ती Electric Car, मिलेंगे ये लग्जरी फीचर्स
Wuling Air EV का स्टैंडर्ड रेंज वर्जन 200 किलोमीटर रेंज के साथ आएगा, जबकि एक्सटेंडेड रेंज मॉडल 300 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए वूलिंग एयर ईवी सिंगल मोटर सेट-अप द्वारा संचालित है, जो दो पावर विकल्प पेश करता है - एक है 30kW और 50kW। इस कार में कंपनी ने लिथियम-आयरन-फॉस्फेट बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत मे पेश की जाने वाली कार के लिए, एमजी मोटर इंडिया टाटा ऑटोकॉम्प से बैटरी पैक ले सकती है। जिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं है, उन्हें बता दें कि टाटा ऑटोकॉम्प ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ली-आयन बैटरी पैक के डिजाइन, उत्पादन, आपूर्ति और सेवा के लिए चीनी बैटरी आपूर्तिकर्ता गोशन के साथ एक ज्वाइंट वेंचर शुरू किया है।
Tata Tiago EV से होगा मुकाबला:
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में घरेलू बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर Tata Tiago EV को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को दो बैटरी पैक के साथ पेश किया है, इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 11.79 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 24 kWh बैटरी पैक दिया गया है जो कि सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक का (MIDC) रेंज प्रदान करता है।
GT Force ने लॉन्च कर दिए हैं दो सस्ते Electric Scooter, फिचर्स में बड़े-बड़ों को देंगे मात !
वहीं दूसरे वेरिएंट में छोटा 19.2 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो कि एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है। कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जर महज 30 मिनट में ही इसकी बैटरी को इतना चार्ज कर देती है कि आपको तकरीबन 35 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज मिलता है, वहीं बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 3 घंटे 36 मिनट का समय लगता है। एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा टिएगो इलेक्ट्रिक से होगा।