ट्रैफिक पुलिस धड़ाधड़ कर रही है चालान, आप न करें ये गलती
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 4 लाख गाड़ियों और 5 लाख Motorcycle, Scooter पर कार्रवाई की गई है। Traffic Police नियम तोड़ने वालों पर अब और सख्ती से कार्रवाई कर रही है। गाड़ी में पीछे यात्रियों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य है, ऐसा ना करने वालों के चालान काटे जा रहे है।
Electric Car Launch: पैसा बचाने के लिए आ गई है ये कार, चलाने का खर्च मोटरसाइकिल के बराबर
इसके अलावा दिल्ली Traffic Police द्वारा जारी की गई नई रिपोर्ट के अनुसार उसने साल 2021 में गलत पार्किंग, खतरनाक Driving और शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे उल्लंघनों के लिए लगभग 4 लाख कारों और 5 लाख Bike और Scooter पर पर कार्रवाई की है। एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।
दिल्ली रोड क्रैश फैटलिटीज रिपोर्ट 2021 में कहा गया है कि अनुचित पार्किंग के लिए 1,44,734 कारों और 1,54,506 मोटरसाइकिलों और स्कूटरों को दंडित किया गया था।
आ गयी है उड़ने वाली कार, एक बार चार्ज करने पर उड़ेगी 175 Km
रिपोर्ट के अनुसार 10,696 कारों और 11,373 Bike या Scooter पर 'खतरनाक Driving' कैटेगरी के तहत मुकदमा चलाया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2021 में कुल 3,96,028 कारों और 5,16,018 मोटरसाइकिलों और स्कूटरों पर विभिन्न अपराधों के लिए मुकदमा चलाया गया।
Traffic Police ने अपने अपराध के अनुसार व्हीकल कैटेगरी में 48 प्रकार के अपराधों को लिस्ट किया है, जिसके लिए उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा चलाया गया था। रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि विभिन्न अपराधों के लिए साल 2021 में 1,05,318 LGV (हल्के माल वाहन) का चालान किया गया था।
iPhone13 पर मिल रही हैं 18 हजार से ज्यादा की छूट
रिपोर्ट में बताया गया कि खतरनाक Driving, बिना परमिट और गलत पार्किंग जैसे अपराधों के लिए पिछले साल 76 स्कूल बसों और 97 School Cab पर मुकदमा चलाया गया। इसी तरह, दिल्ली Traffic Police ने उसी वर्ष 1,995 DTC बसों का चालान किया, जिसमें Driving नहीं करना, खतरनाक Driving और अनुचित पार्किंग शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल दिल्ली Traffic Police ने 59,233 टैक्सियों पर मुकदमा चलाया था।
