आ गयी है उड़ने वाली कार, एक बार चार्ज करने पर उड़ेगी 175 Km
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, कैलिफोर्निया स्थित सस्टेनेबल' इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन कंपनी, Alef Aeronautics ने अपनी Electric Flying Car के पहले प्रोटोटाइप को दुनिया के सामने पेश किया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह Flying Car 200 मील (करीब 322 km) की ड्राइविंग रेंज और 110 मील (करीब 177 km) की Flying रेंज देने में सक्षम है। बता दें कि इस Alef का गठन 2015 में हुआ था और कपनी ने शुरुआत से दुनिया की पहली उड़ने वाली कार बनाने का लक्ष्य रखा था।
दिवाली के मौके पर ये वेबसाइट दे रही है, Tata Motors की इन गाड़ियों पर बम्पर ऑफर
Alef ने Model A नाम से उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार (Flying electric car) का प्रोटोटाइप पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह कार बाजार में 2025 तक दस्तक देगी। मॉडल ए Flying इलेक्ट्रिक कार $150 (करीब 12,500 रुपये) के टोकन अमाउंट के साथ प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
सरकार दे रही है इन व्यक्तियों को लाखों का इनाम
यह भी कहा गया है कि इस Flying Car का लक्ष्य तेजी से, आसान आवागमन को सक्षम करना है। प्रोटोटाइप को सड़क पर चलाया जा सकता है और साथ ही इसे जरूरत पड़ने पर उड़ाया भी जा सकता है।
Diwali Tips : दिवाली पर सपने में दिखें ये चीजें तो समझ लो चमकने वाली है किस्मत
Alef का दावा है कि Model A 200 मील की ड्राइविंग रेंज और 110 मील की Flying रेंज देने में सक्षम है। इसके डिजाइन की बात करें, तो Alef Flying Car में फ्यूचरिस्टिक फ्लोई शेप है, लेकिन यह किसी प्रकार के अनूठे डिजाइन के साथ नहीं आती है। इसका ढांचा पारंपरिक कार के समान है। मॉडल ए की Body के अंदर आठ प्रोपेलर हैं। इस Flying व्हीकल में एक या ज्यादा से ज्यादा दो व्यक्ति आराम से बैठ सकते हैं।
iPhone13 पर मिल रही हैं 18 हजार से ज्यादा की छूट
कंपनी का कहना है कि वह एक ऐसी कार भी बनाना चाहती है, जो Hydrogen Fuel सेल पर काम करती हो। इसकी रेंज लगभग 400 मील या 644 KM हो सकती है।
