जबरदस्त ऑफर ,सिर्फ 4 हजार रुपये में Mi का 32-इंच वाला Smart TV
Flipkart Sale: Mi 4A PRO 32 inch Smart TV Offers And Discounts
Mi 4A PRO 32 inch Smart TV की लॉन्चिंग प्राइज 19,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर स्मार्ट टीवी 16,499 रुपये में उपलब्ध है. यानी टीवी पर 3,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बाद बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे टीवी की कीमत और कम हो जाएगी.
Samsung ने लॉन्च किया धाकड़ डिस्प्ले वाला 8K Smart TV
Flipkart Sale: Mi 4A PRO 32 inch Smart TV Bank Offer
Mi 4A PRO 32 inch Smart TV को खरीदने के लिए अगर आप Kotak बैंक या RBL बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्कउंट मिलेगा. इसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है.
Flipkart Sale: Mi 4A PRO 32 inch Smart TV Exchange Offer
Mi 4A PRO 32 inch Smart TV पर 11 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. अगर आप पुराना टीवी एक्सचेंज करते हैं, तो इतना ऑफ मिल जाएगा, लेकिन 11 हजार रुपये का पूरा ऑफ तभी मिलेगा जब आपका पुराना टीवी अच्छी कंडीशन में हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे, तो टीवी की कीमत 3,999 रुपये हो जाएगी.