home page

Vi ने लॉन्च कर दिया अपना ये सस्ता प्लान, हर रोज मिलेगा 3GB इंटरनेट

Vi का नया प्रीपेड प्लान पेश हो चूका है। Vodafone-Idea के नए 359 वाले प्लान ने Jio के 419 वाले प्लान को भी मात दे दी है। Vi का प्लान Jio के प्लान से 60 रुपए सस्ता होने के साथ-साथ काफी सारे एडिशनल बेनेफिट्स ऑफर कर रहा है। आइये जानते है इस प्लान की पूरी डिटेल 
 | 
Vi ने लॉन्च कर दिया अपना ये सस्ता प्लान, हर रोज मिलेगा 3GB इंटरनेट 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, टेलिकॉम कंपनी Vi अपने Prepaid प्लान्स से Reliance Jio को कड़ी टक्कर दे रही है। हम बात कर रहे हैं Vodafone-Idea के 359 रुपये वाले Prepaid Plan की। इस Plan में आपको Jio के 419 रुपये वाले Plan से ज्यादा बेनिफिट मिलेंगे। Voda का यह Plan Jio से 60 रुपये सस्ता होने के बाद भी कई शानदार अडिशनल बेनिफिट Offer कर रहा है। आइए डीटेल में जानते हैं इन दोनों प्लान्स के बारे में। 

सिर्फ 7 हजार में मिल रहा हैं ये 36 हजार वाला Smart TV


Vodafone-Idea के 359 रुपये वाले Plan में मिलने वाले बेनिफिट
Vodafone-Idea का यह Plan 28 दिन की Vailidity के साथ आता है। कंपनी इस Plan में इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 3GB डेटा Offer कर रही है। Plan में आपको देश भर में सभी नेटवर्क के लिए Unlimited Calling और 100 फ्री SMS भी मिलेंगे। कंपनी इस Plan में कई शानदार अडिशनल बेनिफिट भी दे रही है। इनमें बिंज All Night, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स शामिल है।
बिंज All Night में आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक Unlimited डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, डेटा डिलाइट्स में कंपनी बिना किसी Extra चार्ज हर महीने 2GB बैकअप डेटा दे रही है। डेटा Delight Offer को आप Vi ऐप या 121249 पर कॉल करके क्लेम कर सकते हैं। इस Plan में आपको Vi movies and TV App का भी Free ऐक्सेस मिलता है।

Nokia लेकर आ रहा है अपना 5G फोन, दूसरी कम्पनियों के मुकाबले तगड़े होंगे फीचर्स


Reliance Jio के 419 रुपये वाले Plan में मिलने वाले बेनिफिट
वोडा के 359 रुपये वाले Plan की तरह यह भी 28 दिन की Vailidity के साथ आता है। इस Plan में कंपनी हर दिन 3GB डेटा Offer कर रही है। इसमें आपको डेली 100 फ्री SMS के साथ Unlimited Calling भी मिलेगी। Jio का यह Plan Jio TV और Jio Cinema जैसे Apps के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।