home page

Nokia लेकर आ रहा है अपना 5G फोन, दूसरी कम्पनियों के मुकाबले तगड़े होंगे फीचर्स

Nokia G60 5G : Nokia का पहला 5G फोन लॉन्च होने जा रहा है। ये 5G फोन जल्द ही लॉन्च हो जायेगा। इस वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है ये 5G स्मार्टफोन। कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन्स और कलर के बारे में बता दिया है। इसके प्राइस और इससे जुड़ी बाकि जानकारी ही देनी रहती है। आइये चेक करें इस स्मार्टफोन के बारे में सभी डिटेल्स।
 | 
Nokia लेकर आ रहा है अपना 5G फोन, दूसरी कम्पनियों के मुकाबले तगड़े होंगे फीचर्स 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, HMD ग्‍लोबल जल्‍द भारत में Nokia का पहला 5G Phone लॉन्‍च करने जा रही है। Nokia G60 5G को लॉन्‍च करने की तैयारी पूरी होती दिख रही है। यह Smartphone Nokia India की वेबसाइट पर भी लिस्‍ट हो गया है और कंपनी ने Phone के तमाम Specifications और Colour ऑप्‍शंस का खुलासा कर दिया है। सिर्फ Pricing और उपलब्‍धता से संबंधित Information मिलना बाकी है। आइए जानते हैं Nokia G60 5G में कौन-कौन सी खूबियां हैं और यह Phone किस Price Range में दस्‍तक दे सकता है। 

36 हजार में नहीं मात्र 7 हजार में खरीदें 43 इंच 4k Smart TV

Nokia G60 5G को सितंबर में IFA 2022 इवेंट में पेश किया गया था। तब इसे Global Markets के लिया अनाउंस किया गया था। Phone के इंडियन वैरिएंट में भी वही स्‍पेक्‍स देखने को मिलेंगे। Nokia इंडिया वेबसाइट की लिस्टिंग के अनुसार, Nokia G60 5G को ट्रिपल रियर कैमरों के साथ पैक किया गया है। Phone में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का Depth Unit दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर Phone में मिलता है।

5G Service Update : 5G चलाने के लिए नहीं लेना होगा 5G फोन, स्मार्टफोन कंपनियों ने निकला ये गज़ब का तरीका


Phone में 6.58 inch का IPS LCD डिस्प्ले है। Phone में FHD+ रेजॉलूशन के साथ वाटरड्रॉप नॉच वाला डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह डिस्‍प्‍ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लास 5 का Protection दिया गया है। Nokia G60 5G में पावर बटन में ही Fingerprint स्कैनर लगाया गया है।  

Indian Railways : PM मोदी का देशवसियों को तोहफा, जल्दी ही इस रुट पर शुरू होगी ये स्पेशल ट्रेन

लिस्टिंग बताती है कि Nokia G60 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह Smartphone 6GB रैम और 128GB इंटरनल Storage के साथ आता है। Phone में 20W फास्ट Charging सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है। 

Indian Railway - रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, टिकट काउंटर होंगे बंद, ऐसे मिलेगा टिकट

यह Android 12 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है और क्‍लीन यूजर एक्‍सपीरियंस Offer करता है। लिस्टिंग बताती है कि Phone को 3 साल तक Android OS अपग्रेड और 3 साल तक हर महीने Security अपडेट दिए जाएंगे। बाकी कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस की बात की जाए, तो Nokia G60 5G में eSIM सपोर्ट के साथ Dual Sim, 5G, WiFi 6, Bluetooth 5.1, GPS, एक USB टाइप-C Port और 3.5mm Headphone Jack दिया गया है। यह Black और Ice Colour Option में उपलब्ध होगा। Phone के फीचर्स देखकर हम अनुमान लगा रहे हैं कि इसे अंडर 20 हजार की Range में पेश किया जा सकता है। 

News Hub