home page

Hero Splendor में क्या है खास बात, हर महीने बिकती है डेढ़ से दो लाख बाइक्स

देश में हर महीने अगर कोई मोटरसाइकिल सबसे ज्यादा बिकती है, तो वो है Hero Splendor, लेकिन ऐसा क्या खास है इस बाइक में कि हर महीने डेढ़ से दो लाख लोग इसे खरीदते हैं. 
 
 | 
Story Highlights
Splendor चलाने का खर्च 1.40 रुपये प्रति किमी
फरवरी 2022 में बिकी 1.93 लाख Splendor
दिसंबर 2021 में 2.26 लाख यूनिट रही सेल 

HR Breaking News, नई दिल्ली, Hero Splendor को देश में हर महीने डेढ़ से दो लाख कम से कम खरीदते ही हैं. कभी-कभी इसकी सेल 2 लाख यूनिट से भी ऊपर चली जाती है. आखिर ऐसा क्या खास है इस टरसाइकिल में कि हर महीने इतने लोग इसे खरीदते हैं. 


पिछले तीन महीने में बिकी इतनी Splendor

अगर हम हीरो स्प्लेंडर की बिक्री के आंकड़ों (Hero Splendor Sales Figure) को देखें तो फरवरी 2022 में 1.93 लाख,जनवरी 2022 में 2.08 लाख और दिसंबर 2021 में 2.26 लाख मोटरसाइकिल बिकीं.

 

यह भी जानिए

चलाने का खर्च 1.40 रुपये प्रति किमी 
हीरो स्प्लेंडर को खास बनाने में सबसे बड़ा हाथ इसके माइलेज (Hero Splendor Mileage) का है. कंपनी का दावा है कि ये मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 80.6 किलोमीटर का माइलेज देती है. शहर की सड़कों पर इसका औसत माइलेज (Hero Splendor Average Mileage) भी 60-65 किमी प्रति लीटर का है. अब जब पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 95.41 रुपये प्रति लीटर है तब भी आम आदमी के लिए इस मोटरसाइकिल को चलाने का खर्च 1.40 रुपये प्रति किलोमीटर ही पड़ता है.

 

वजन में हल्की, सड़क पर दमदार 
ये मोटरसाइकिल 97.2cc के 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है. ये इसे 8.02 PS की मैक्स पॉवर और 8.05Nm का पीक टॉर्क देता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. वहीं 18 इंच के एलॉय व्हील इसे सड़क पर बेहतर ग्रिप देते हैं. इससे आम आदमी को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में बेहतर माइलेज के साथ-साथ सड़क पर दमदार पॉवर, स्पीड मिलती है. वहीं इसका वजन 112 किलोग्राम और डिजाइन स्टाइलिश है. इसलिए हर तरह के इंसान इस बाइक को सड़क पर दौड़ा सकते हैं.

यह भी जानिए

कीमत में भी वाजिब, मेंटिनेंस भी कम

Hero Splendor को एक और बात खास बनाती है, वो है इसकी कीमत. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 68,590 रुपये से शुरू होती है. वहीं इस पर 5 साल की वारंटी भी मिलती है जो इस बाइक के मेंटिनेंस को सस्ता बनाता है. इसलिए इस बाइक के देशभर में इतने दीवाने हैं.