आज से इन Phones में नहीं चलेगा WhatsApp
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, WhatsApp will not support in this iPhone: WhatsApp ने अपने कुछ यूजर्स को आज यानी 24 अक्टूबर, दिवाली के दिन बड़ा झटका दिया है। कई डिवाइस में App ने चलना बंद कर दिया है। कंपनी की ओर से इस बारे में मई 2022 को ही जानकारी दे दी गई है। WABetaInfo ने बताया था कि iPhone (iPhone 5) और iPhone 5सी (iPhone 5C) में App काम करना बंद कर देगा।
खरीदना है iPhone12, जानें कहाँ से मिलेगा सबसे सस्ता
iPhone 5 और iPhone 5C डिवाइस पर WhatsApp काम नहीं करेगा। ऐसे में 24 अक्टूबर से इन डिवाइस में फोन ने काम करना बंद कर दिया है। हालांकि, कुछ अन्य फोन्स भी हैं जिनमें WhatsApp का इस्तेमाल 24 अक्टूबर से बंद हो गया है। आइए जानते हैं किन-किन फोन्स में WhatsApp काम नहीं करेगा।
Ratan Tata : रतन टाटा की ये 4 बातें कर देंगी कामयाबी का रास्ता आसान
इन डिवाइस में नहीं करेगा WhatsApp काम
WhatsApp का इस्तेमाल उन iPhone में नहीं किया जा सकता है जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे हैं। हालांकि, इसे अपडेट करके App का यूज किया जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने आईफोन्स के लिए iOS 10 या iOS 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट खत्म कर दिया है।
लॉन्च हो गयी है ये दमदार Smart Watch, कीमत है बहुत कम
IOS Version अपडेट करके इस्तेमाल होगा WhatsApp
WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपना फोन iOS 15 या iOS 16 में अपडेट करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि ये अपडेट iPhone 5C और iPhone 5 पर उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इन फोन में WhatsApp काम नहीं करेगा, लेकिन iOS 10 या iOS 11 को अपडेट करके अन्य iPhone में App यूज हो सकेगा।
50 इंची TV की कीमत है 40 हजार, फ्लिपकार्ट सेल में मिल रहा 11699 रुपए में
कैसे करें iPhone में iOS 15 या iOS 16 अपडेट
अपने iPhone की सेटिंग पर क्लिक करें। इसके बाद जनरल सेटिंग में जाकर iOS वर्जन अपडेट चेक करें। अगर अपडेट होगा तो आपको ये शो हो सकता है। हालांकि, अगर iOS 15 या iOS 16 का कोई अपडेट नहीं आया तो मतलब आपके फोन में WhatsApp नहीं चलेगा।
