खरीदना है iPhone12, जानें कहाँ से मिलेगा सबसे सस्ता
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Apple iPhone 12 Deals: iPhone 14 लॉन्च होने के बाद भी पुराने मॉडल iPhone 12 और iPhone 13 की डिमांड कम नहीं हुई है। सभी ई-कॉमर्स Platform पर दोनों फोन को भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है। ऐसे में उन ग्राहकों फायदा हो सकता है जिन्हें iPhone खरीदना है लेकिन उनका बजट 50 हजार रुपये से कम का है। उनके लिए Apple iPhone 12 को खरीदना एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Jio कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही 3699 रुपए तक का फायदा, साथ में 1 साल तक Active रहेगी Sim
Online Platform पर iPhone 12 का 64GB इंटरनल Memory वैरिएंट भारी छूट के साथ मिल रहा है। इस पर कई Offers दिए जा रहे हैं जिसके बाद फोन की कीमत काफी कम हो सकती है। हालांकि, ये फोन सभी Platform पर अलग-अलग Offers और कीमत के साथ है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस Online Platform से iPhone 12 का 64GB वैरिएंट आपके लिए सस्ता पड़ सकता है।
1000 से भी कम कीमत में मिल रहे हैं ये बेस्ट टेबलेट
कहां-कहां मिल रहा है iPhone 12 पर Discount
दिवाली सेल के दौरान Amazon, Flipkart, Jio Mart और Tata neu-Croma पर सभी iPhones को छूट के साथ बेचा जा रहा है। यहां पर बैंक Offers भी दिए जा रहे हैं जिसके बाद iPhone 12 अपनी कीमत से और भी सस्ता हो सकता है।
सिर्फ 2 हजार रुपए में खरींदे ये Under Water Camera
iPhone 12 पर बैंक ऑफर (iPhone 12 Bank Offers)
फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 की कीमत 53,990 रुपये है। आप एसबीआई बैंक Credit Card के माध्यम से फोन पर 1250 रुपये तत्काल 10% की छूट और EMI के माध्यम से 2000 रुपये की तत्काल छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से इस फोन की खरीदारी पर आप 5 % का Discount भी ले सकते हैं।
IRCTC: इंडियन रेलवे 600 रूपये में करा रहा भारत भ्रमण, जानिए टिकट बुकिंग का तरीका
Tata Neu और Croma पर इसकी कीमत 56,990 रुपये है। उसके बाद HDFC Credit Card के जरिए 3000 रुपये का इंस्टेंट Discount मिल रहा है।
अमेजन पर इसकी कीमत 47,499 रुपये है। इस सेल में आप ICICI, AXIS, SITY या Kotak बैंक कार्ड के जरिए सीधे अपने फोन पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और EMI के जरिए 1,250 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं।
Gold : सोना खरीदने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर, असली-नकली की एक मिनट में कर लेंगे पहचान
कहां मिल रहा है iPhone 12 सबसे सस्ता है?
सबसे कम कीमत Jio Mart की iPhone 12 सेल में मिल रही है। इधर, iPhone 12 की कीमत 47,490 रुपये है, जो सभी बिक्री की सबसे कम कीमत है। साथ ही SBI बैंक Debit Card के जरिए 10 % के रूप में 1,500 रुपये का इंस्टेंट Discount मिलेगा। इसकी बदौलत आप iPhone 12 को सबसे कम कीमत में खरीद पाएंगे।
