home page

AC Care tips : इतने दिन बाद साफ़ करलें AC वाला फ़िल्टर, नहीं तो हो जायेगा नुक्सान

आज घरों में , दफ्तरों में AC चलना आम बात है क्योंकि इतनी ज्यादा गर्मी बढ़ गयी की AC के बिना रहना मुश्किल हो गया है | AC का इस्तेमाल करने के साथ साथ इसकी केयर करना भी काफी जरूरी है | इसके लिए आपको AC का फ़िल्टर नियमित समय पर साफ़ करते रहना चाहिए नहीं तो आगे जाकर ये आपके AC के लिए  काफी नुकसानदायक हो सकता है | कितने दिन बाद साफ करना चाहिए AC का फ़िल्टर, आइये जानते है 
 | 
fyhhj

HR Breaking News, New Delhi : अगर आप घर में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एसी के फिल्टर को साफ करना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम यहां जानेंगे कि फिल्टर को कितनों दिनों के अंदर साफ करना चाहिए. आपको अपने एयर कंडीशनर के फिल्टर को कितनी बार साफ करना चाहिए यह कई बातों पर निर्भर करता है. जैसे कि एनवायरनमेंट, यूज करने का पैटर्न और फिल्टर का प्रकार. हालांकि, एक सामान्य गाइडलाइन यह है कि फिल्टर को हर 30 से 90 दिनों में साफ करना चाहिए या बदला जाना चाहिए. हम यहां कुछ फैक्टर्स की भी चर्चा करने जा रहे हैं.

उपयोग: यदि आप अपने एयर कंडीशनर का हेवी या लगातार उपयोग करते हैं, तो फिल्टर को ज्यादा बार, लगभग हर 30 दिन में साफ करने की जरूरत हो सकती है.

Car Purchase Tips : कार खरीदने का है प्लान तो पहले जान लें बेस या टॉप वेरिएंट में से कौन सा खरीदना ज्यादा फायदेमंद

एनवायरनमेंट: यदि आप धूल भरे क्षेत्र में या हाई पॉलन लेवल वाले एरिया में रहते हैं, तो फिल्टर तेजी से गंदा हो सकता है और उसे ज्यादा बार साफ करने की जरूरत हो सकती है.

फिल्टर का टाइप: कुछ फिल्टर दोबारा इस्तेमाल किए जा सकते हैं और उन्हें पानी से साफ किया जा सकता है, जबकि बाकी डिस्पोजेबल होते हैं और उन्हें बदलने की ज़रूरत होती है. ऐसे में अपने फिल्टर के लिए किसी स्पेसिफिक गाइडेंस के लिए मैन्युफैक्चरर के इंस्ट्रक्शन को जरूर पढ़ें.

बेहतर एयर क्वालिटी: नियमित तौर पर फिल्टर को साफ करने या बदलने से बेहतर एयरट क्वालिटी मिलती है और आपके एयर कंडीशनर की एफिशिएंसी भी इंप्रूव होती है.

अपने एयर कंडीशनर के एयर फिल्टर की सफाई के लिए सटीक समय निर्धारित करने के लिए, मैन्युफैक्चरर द्वारा दिए गए मैनुअल को देखना सबसे अच्छा है. यदि आप कम एयरफ्लो या कम कूलिंग एफिशिएंसी नोटिस करें तो ये संकेत हो सकते हैं कि फिल्टर की सफाई पर आपको ध्यान देने की जरूरत है.

News Hub