AC Maintenance Tips : अब नहीं लगेगा AC की सर्विस का कोई रुपया, कुलिंग भी होगी ज्यादा
AC Maintenance Tips : एसी को चलाने के साथ ही इसकी मेंटेनेंस भी बेहद जरूरी है। खासकर गर्मियों का मौसम आते ही हर कोई एसी की मेंटेनेंस (AC Maintenance Tips )में जुट जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिमोट के एक बटन से AC खुद अपनी सफाई खुद कर सकते हैं। हालांकि कई लोग इस बारे में नहीं जानते हैं। इस फीचर के यूज से पैसे तो बचेंगे ही और साथ ही कूलिंग भी ज्यादा होगी। आइए जानते हैं एसी के इस फीचर के बारे में।
HR Breaking News - (AC Maintenance) जैसे ही गर्मियों का मौसम शुरू होता है तो गर्मियों का मौसम शुरू होते ही हर AC की सर्विस (AC Service Tips) में खर्च तो आता ही है, लेकिन कई बार एसी की सर्विस के लिए टेक्नीशियन का इंतजार भी करना पड़ता है।
लेकिन बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि मार्केट में ऐसे AC भी आते हैं, खुद अपनी सफाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन एसी के बारे में खबर के माध्यम से।
जानिए क्या है एसी का ये ऑटो क्लीनिंग फीचर
जो एसी खुद अपनी सफाई कर लेते हैं। बता दें कि एयर कंडीशिनर्स (how to auto clean AC) मे इस फीचर को ऑटो क्लीन फंक्शन भी कहते हैं। यह फीचर एसी (AC Auto Cleaning Method)का कूलिंग बढ़ाने के साथ-साथ AC की लाइफ को भी बढ़ाता है। यह फीचर आज के मॉडर्न AC में आता है।
अगर आपने भी नया एसी लिया है तो पॉसिबल है कि आपके एसी में भी यह फीचर हो। इस फीचर का फायदा यह है कि इसकी मदद से यूजर को बार-बार अपने AC की सर्विस नहीं कराना पड़ता। यहां तक ही आप ऐसे एसी को फीचर के जरिए रिमोट पर दिए एक बटन की मदद से साफ कर सकते हैं।
कैसे करता है ये फीचर काम
आप जैसे ही यह मॉड आन करते हैं तो आपके AC की इंडोर यूनिट के अंदर के हिस्सों को AC खुद सुखाने का काम करता है। AC बंद करने के बाद ये मॉड (Auto Clean Mode Benefits) आन होता है। आप जैसे ही AC बंद करते हैं तो उसके बाद ही इस ऑटो क्लीनिंग को शुरू कर सकते हैं।
जैसे ही यह मोड ऑन होता है तो सबसे पहले AC का फैन तेजी से चलने लगता है ताकि हीट एक्सचेंजर के ऊपर जो नमी जमी होती है, वह सूख जाए।
फीचर के फायदे
AC के फैन में इस नमी के चलते फंगस और बैक्टीरिया हो जाती है और जब यह सूख जाती है, तो गंदगी और बदबू का सोर्स खत्म हो जाता है। इतना होने के बाद हीट एक्सचेंजर के अंदर जो नमी है, उसे पूरा सुखाने के लिए 15 से 30 मिनट तक फैन चलता है।
आप इसे वॉशिंग मशीन में कपड़े सुखाने की तरह भी जान सकते हैं। अगर AC के अंदर से नमी (How to dry out moisture) हट जाती है तो इसके चलते फंगल बैक्टीरिया नहीं पनपते।
इस तरह से कर सकते हैं चेक
अगर आप भी यह चेक करना चाहता है कि आपके एसी में यह फीचर है या नहीं। इस फीचर को चेक करने के लिए आप अपने AC का मैन्युअल चेक (AC Maintenance Tips) कर सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आपके AC के रिमोट पर ऑटो क्लीन का बटन (Auto clean button on AC remote) है या नहीं उसे देखें। बता दें कि जिन AC में ऑटो क्लीन फीचर होता है उनके रिमोट पर इसके लिए एक बटन जरूर होता है। ऐसे में आपको पता चल जाएगा कि आपके AC में यह मोड है या नहीं।
एसी यूज करते समय ध्यान देने वाली बात
जैसे ही किसी भी AC (clean mode from the remote) को एक साल होता है तो उसके बाद से उस एसी को हार्ड और सॉफ्ट दोनों तरह की सर्विस की जरूरत होती है। हार्ड सर्विस का मतलब है कि जिसमें AC को खोल कर या अपनी जगह से हटा कर मशीनों से क्लिनिंग की जाती है।
अगर सॉफ्ट सर्विस (Soft Service)की बात करें तो इसमें कोई खुद भी घर में कर सकता है। ऐसे में ऑटो क्लीन फीचर सॉफ्ट सर्विस की जगह ले सकता हैं लेकिन यह फीचर हार्ड सर्विस को रिप्लेस नहीं कर सकता।
एक्सपर्ट का कहना है कि जैसे ही सीजन शुरू होता है और खत्म होने पहले अपने AC की हार्ड सर्विस जरूर कराते रहें। जब भी एसी का यूज करें तो 3-4 दिनों में ऑटो क्लीनिंग फीचर के यूज से AC की लाइफ बढ़ जाती है।
