home page

Safari, Harrier, Hector को पीछे छोड़, ये गाडी बनी नंबर 1

SUV मार्किट में इन दिनों Safari, Harrier, Hector जैसी गाड़ियों का पूरा दबदबा है | हाल ही में कंपनियों ने मार्च की सेल रिपोर्ट पेश की है जिससे ये पता चलता है की इस गाडी ने Safari, Harrier, Hector जैसी दमदार गाड़ियों को पीछे छोड़ कर नंबर 1 की कुर्सी हासिल कर ली है | आइये जानते हैं इस गाडी के बारे में

 | 
Safari, Harrier, Hector को पीछे छोड़, ये गाडी बनी नंबर 1 

HR Breaking News, New Delhi : भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से मिड-साइज एसयूवी की डिमांड ज्यादा रही है। मिड-साइज सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो (mahindra scorpio), महिंद्रा XUV700, टाटा हैरियर और टाटा सफारी (Tata Harrier and Tata Safari) जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है। अब बीते फाइनेंशियल ईयर यानी 2023-24 में हुई मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की बिक्री का डेटा रिलीज हो गया है। एक बार फिर महिंद्रा स्कॉर्पियो ने FY 2023-24 की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान महिंद्रा स्कॉर्पियो ने कुल 1,41,462 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके साथ ही मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो (mahindra scorpio) का मार्केट शेयर बढ़कर 47.96 पर्सेंट हो गया।

Mahindra Thar और Maruti Jimny को टक्कर देने आ रही है ये 5 डोर SUV, जानिये कब होगी लॉन्च


पांचवें नंबर पर रही टाटा सफारी (tata safari)
एसयूवी बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महिंद्रा XUV700 रही। इस दौरान महिंद्रा XUV700 ने कुल 79,398 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एमजी हेक्टर रही। एमजी हेक्टर ने इस दौरान कुल 27,435 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। वहीं, तीसरे नंबर पर कुल 24,701 यूनिट एसयूवी की बिक्री के साथ टाटा हैरियर रही। जबकि पांचवें नंबर पर 21,944 यूनिट एसयूवी की बिक्री के साथ टाटा सफारी रही।

कुछ ऐसा है स्कॉर्पियो का पावरट्रेन (mahindra scorpio engine)
अगर महिंद्रा स्कॉर्पियो N के पावरट्रेन की बात करें तो ग्राहकों को इसमें 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 2.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो 203bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन से लैस है जो अधिकतम 175bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। जबकि महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 132bhp की अधिकतम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Mahindra Thar और Maruti Jimny को टक्कर देने आ रही है ये 5 डोर SUV, जानिये कब होगी लॉन्च

इतनी है स्कॉर्पियो की कीमत (mahindra scorpio price)
बता दें कि स्कॉर्पियो N की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.60 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 24.54 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.59 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 17.35 लाख रुपये तक जाती है

News Hub