Bike Offer : इतने सस्ते में बिक रही Jawa की ये बाइक, बुलेट को देती है सीधी टक्कर
रोयल एनफील्ड की बाइक को टक्कर देने वाली Jawa की इस बाइक के ऊपर अब कम्पनी काफी तगड़ा डिस्काउंट दे रही है जिससे इस बाइक को खरीदने के लिए ग्राहक जल्दी से जल्दी शोरूम पहुंच रहे हैं | इसके साथ ही कम्पनी बहुत कम कीमत में Allow wheel भी दे रही है | आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में
HR Breaking News, New Delhi : Jawa Yezdi मोटरसाइकल्स ने नई 2024 जावा 350 रेंज को 16,000 रुपये की महत्वपूर्ण कीमत में कटौती के साथ पेश किया है, जिससे इसकी शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है. हालांकि मोटरसाइकल में मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स, डायमेंशन्स और फीचर्स बरकरार रखी गई हैं, लेकिन इसमें कई नए अपग्रेड्स भी किए गए हैं.
Expensive scooter : इस स्कूटर की कीमत में आ जाएगी Maruti Jimny, जानिए क्या है इसमें ख़ास
ये हुए बदलाव
अपडेटेड जावा 350 (jawa 350) अब तीन नए कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है. ये कलर्स ओब्सीडियन ब्लैक, ग्रे और डीप फॉरेस्ट हैं. इसके अलावा, सभी कलर वेरिएंट में अब ऑप्शनल अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो ट्यूबलेस टायर के साथ आते हैं. मैरून, ब्लैक, वाइट और मिस्टिक ऑरेंज शेड्स उपलब्ध हैं, जिसमें स्पोक और अलॉय व्हील दोनों ऑप्शन हैं. कुल मिलाकर, मोटरसाइकल अब चुनने के लिए सात कलर ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है.
इंजन और स्पेसिफिकेशन्स (jawa 350 specs and feechers)
जावा 350 में 334 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो 22.5 एचपी की पावर और 28.2 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इस इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच वाले 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा, कंपनी ने सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल-चैनल ABS देना जारी रखा है. इसके अलावा, मॉडल में फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और एडजस्टेबल डुअल रियर एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप भी बरकरार रखा गया है.
Expensive scooter : इस स्कूटर की कीमत में आ जाएगी Maruti Jimny, जानिए क्या है इसमें ख़ास
स्पोक व्हील वाले बेस मॉडल की कीमत 1.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, जबकि एलॉय व्हील वेरिएंट 2.08 लाख रुपये एक्स-शोरूम में उपलब्ध है. टॉप-एंड क्रोम वेरिएंट की कीमत स्पोक व्हील वर्जन के लिए 2.15 लाख रुपये और अलॉय व्हील वर्जन के लिए 2.23 लाख रुपये से शुरू होती है. दोनों एक्स-शोरूम कीमतें हैं.
