home page

Hero Bikes : 4999 रुपए दीजिए और घर लाइए ये शानदार बाइक

Hero Bikes : अगर देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिलों की बात की जाए तो हीरो एचएफ डीलक्स का नाम लिए बिना बात पूरी नहीं हो सकती ।  अगर आपने बाइक लेने का मन बना लिया है तो इस बाइक को लेने में बिल्कुल भी  न हिचकें। क्योंकि कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। आइए जानते हैं ऑफर का आपको कितना फायदा होगा।

 | 

HR Breaking News :  अगर देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिलों की बात की जाए तो हीरो एचएफ डीलक्स का नाम लिए बिना बात पूरी नहीं हो सकती है।
 अगर आप कोई बेस्ट माइलेज वाली बाइक खरीदने का विचार बना रहे हैं तो हीरो एचएफ डीलक्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है(

क्योंकि मौजूदा समय में कंपनी इस पर ऑफर भी दे रही है। हीरो एचएफ डीलक्स पर शानदार ऑफर मिल रहा है. ऑफर के तहत ग्राहक सिर्फ 4,999 रुपये देखकर इसे घर ला सकते हैं बाकि की रकम को ईएमआई में भरा जा सकता है. फाइनेंस कराने पर कम से कम EMI का ऑप्शन भी है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और आपके शहर तथा डीलरशिप के हिसाब से इसमें बदसाव भी हो सकता है।

 

यह भी जानिए

 

 

जानिए इंजन के बारे में (Know about the engine)

 


बाइक में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर OHC इंजन है, जो 5.9 kW @ 8000 rpm मैक्स पावर और 8.05 nm @ 6000 rpm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट, दोनों ऑप्शन मिलते हैं। बीएस6 एचएफ डीलक्स में ‘Xsens’ टेक्नॉलजी वाला फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। इससे बाइक 9 परसेंट ज्यादा माइलेज देती है और एक्सेलरेशन भी बेहतर होता है।

 

 

सस्पेंशन
फ्रंट- टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर
रियर- 2-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर

ब्रेक्स
फ्रंट ब्रेक ड्रम- 130 मिमी
रियर ब्रेक ड्रम- 130 मिमी


इलेक्ट्रिकल्स

बैटरी: एमएफ बैटरी, 12V - 3Ah
हेड लैंप: 12 वी - 35/35 डब्ल्यू (हलोजन बल्ब), ट्रैपेज़ॉयडल एमएफआर
टेल/स्टॉप लैंप: 12 वी - 5/21 डब्ल्यू - एमएफआर
टर्न सिग्नल लैंप: 12 वी - 10 डब्ल्यू x 4 - एमएफआर

डाइमेंशन्स
लंबाई- 1965 मिमी
चौड़ाई- 720 मिमी
ऊंचाई- 1045 मिमी
व्हीलबेस- 1235 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस- 165 मिमी
ईंधन टैंक क्षमता- 9.6 लीटर
कर्ब वेट- 109 किग्रा (किक) और 112 किग्रा (लेस्फ)

यह भी जानिए

कीमत, माइलेज और मुकाबला (Price, Mileage & Competition)


कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक ग्राहक के हवाले से लिखा है कि उसकी हीरो एचएफ डीलक्स बाइक 100km से ज्यादा का माइलेज दे रही है. बाइक की कीमत 54,650 रुपये से शुरू होकर 63,040 रुपये तक जाती है. बाजार में इसका मुकाबला Bajaj CT100 और TVS Star Sports जैसी बाइक्स से होता है.