2 लाख रुपये में घर ले आएं Mahindra Thar, इतनी बनेगी EMI
Mahindra Thar : युवाओं के बीच महिन्द्रा थार काफी फेमस हो गई है। अब महिन्द्रा थार में कई ऐसे फिचर्स डाल दिए गए हैं, जिससे चढ़ना -उतरना आसान हो गया है। अगर आप भी Mahindra Thar को पसंद करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको इस खबर में बताने वाले हैं कि कैसे आप 2 लाख रुपये में घर में महिन्द्रा थार (Mahindra Thar Updates) ला सकते हैं।
HR Breaking News (Mahindra Thar) वैसे तो देशभर की प्रमुख एसयूवी निर्माता Mahindra की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों को सेल किया जाता है। निर्माता कंपनी की तरफ से एसयूवी सेगमेंट में Mahindra Thar को पेश किया जाता है। अगर आप Mahindra Thar को लाना चाहते हैं तो आप दो लाख रुपये में महिन्द्रा थार अपने घर ला सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं कि ये कार लाने पर आपकी ईएमआई (Mahindra Thar EMI)कितनी बनेगी।
महिन्द्रा थार की कीमत
सिर्फ इतना ही नहीं Mahindra की ओर से Thar को थ्री डोर (Mahindra Thar Three Door) के साथ दिया जाता है। एसयूवी के डीजल में बेस वेरिएंट के तौर पर AXT को दिया जाता है। कंपनी की ओर से ये एसयूवी के बेस वेरिएंट को 9.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत (Mahindra Thar Price) पर बिक्री के लिए मौजुद करवा रही है।
दिल्ली में इतने की पड़ेगी कार
आप अगर इस कार को दिल्ली में खरीदते हैं तो 9.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत ही नहीं , बल्कि इसके साथ ही आपको रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस भी देना होगा। बता दें कि इस गाड़ी को खरीदने के लिए तकरीबन 87 हजार रुपये का रजिस्ट्रेशन टैक्स, करीब 49 हजार रुपये इंश्योरेंस का भुगतान करना होगा, जिसके बाद गाड़ी की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 11.36 लाख रुपये (Mahindra Thar Price) के आस-पास हो जाती है।
डाउन पेमेंट के बाद बाद कितनी EMI
इसके साथ ही अगर आप Mahindra Thar डीजल के बेस वेरिएंट AXT को बॉय करते हैं तो बैंक की तरफ से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस कर दिया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट (Mahindra Thar Down payment) के बाद आपको करीब 9.36 लाख रुपये की अमाउंट को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की तरफ से अगर आपको 9% ब्याज के साथ सात साल के लिए 9.36 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने आपको 15058 रुपये की EMI (Car Finance Plan Mahindra) आपको अगले सात साल तक देनी होगी।
कितनी महंगी पड़ेगी कार
अगर आप बैंक से 9% की ब्याज दर के साथ सात साल के लिए 9.36 लाख रुपये का कार लोन (Car Loan)लेते हैं, तो इस हिसाब से आपको 7 सालों तक 15058 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में 7 सालों में आपको Mahindra Thar डीजल के बेस वेरिएंट AXT के लिए तकरीबन 3.28 लाख रुपये ब्याज के तौर पर देंगे, जिसके बाद आपकी कार का एक्स शोरूम प्राइस (Mahindra Thar Price), ऑन रोड और ब्याज मिलाकर तकरीबन 14.64 लाख रुपये हो जाएगी।
Maruti Suzuki Jimny से सीधा मुकाबला
Mahindra की तरफ से Thar को एसयूवी सेगमेंट (Mahindra Thar Price) में पेश किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला तो Thar Roxx के साथ होता है। लेकिन कीमत और ऑफ रोडिंग क्षमता के बारे में बात करें तो इस मामले में इसे Force Gurkha और Maruti Suzuki Jimny से भी चुनौती मिलती है।
