home page

Car Buying Rule : कार खरीदने से पहले जान लें 20/4/10 का नियम, बाद में नहीं होगी दिक्कत

Car Buying rule : खुद की कार खरीदना अक्सर हर किसी का सपना बन गया है।अगर आप भी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कर खरीदने के उसे 20/4/10 के नियम के बारे में जिसे अपनाने के बाद अगर आप कर खरीदने हैं तो आपको बाद में कोई दिक्कत नहीं होगी।
 | 
Car Buying Rule : कार खरीदने से पहले जान लें 20/4/10 का नियम, बाद में नहीं होगी दिक्कत

HR Breaking News : (Car Buying tips) बदलते जमाने के साथ-साथ हर कोई खुद की कार खरीदना चाहता है। अगर आप अपनी पहली कार खरीदने का मन बना रहे हैं और वो कार थोड़ी महंगी है तो आपको उसे खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान (car news hindi) रखना चाहिए। 


दरअसल जल्दबाजी में आप अगर कार फाइनैंस करवा लेते हैं तो इस बात की संभावना है कि आप वित्तीय रूप से परेशान हो जाएं। आप लोगों को आज हम कार खरीदने (Car Buying tips) के ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप बिना बोझ के एक कार खरीद सकते हैं। 


जरूर अपनाएं 20/4/10 का नियम


डाउन पेमेंट: कार की कीमत (latest car in india) का कम से कम 20% डाउन पेमेंट करने का लक्ष्य रखें। इससे आपको अपनी लोन राशि कम करने में मदद मिलेगी, जिसके आपको हर महीने एक भारी बोझ नहीं झेलना पड़ेगा। 


लोन अवधि: अपने लोन की किश्त (auto loan process) चुकाने का ड्यूरेशन 4 साल या उससे कम रखें। लोन अवधि जितनी लंबी होगी, ब्याज राशि उतनी ही ज्यादा होगी।  अगर आपकी लोन अवधि कम होगी तो आपको कम ब्याज देना होगा।


मंथली एक्सपेंस: अपनी कार से जुड़े सभी खर्चों पर विचार करें, जैसे लोन की रकम, बीमा और रखरखाव। इन खर्चों का कुल योग आपके मासिक वेतन के 10% से अधिक नहीं होना चाहिए। 

News Hub