Car Cooling Tips : धूप में खड़ी कार 2 मिनट में हो जाएगी ठंडी, जानिए कैसे....
HR Breaking News (नई दिल्ली)। गर्मी प्रचंड होने लगी है. गाड़ियों में सफर करने वाले लोगों को यह मौसम ज्यादा परेशान नहीं करता है. लेकिन हर कार मालिक को एक समस्या का सामना करना पड़ता है। यानी गर्मियों में अगर कार बाहर खड़ी की जाए तो बहुत ज्यादा गर्मी लगने लगती है. कार के अंदर बैठने पर हालत खराब हो जाती है. आज हम इस समस्या का समाधान बता रहे हैं। हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आपकी कार 2 मिनट में ठंडी (Car Cooling Tips) हो जाएगी।
धूप में खड़े किसी भी वाहन को अंदर से पूरी तरह ठंडा होने में कम से कम 10-15 मिनट का समय लगता है। यदि वाहन पुराना है तो यह समय अधिक लग सकता है। लेकिन जल्दी ठंडा करना संभव नहीं है. अगर आप अपनी कार को जल्दी ठंडा करना चाहते हैं तो नीचे दी गई ट्रिक आजमाएं। कुछ ही देर में आपकी कार पूरी तरह ठंडी (Car Cooling) हो जाएगी।
इस बात को इग्नोर करते हैं लोग:
वैसे आमतौर पर लोग कार में बैठते ही एयर कंडीशनर (air conditioner) ऑन कर देते हैं। एसी को मैक्स लिमिट तक चला देते हैं, ताकि गाड़ी जल्दी से जल्दी ठंडी हो जाए। मगर एक महत्वपूर्ण बात समझने की जरूरत है कि 40 डिग्री सेल्सियस गर्मी में खड़ी कार के अंदर का तापमान 50 डिग्री तो होगा ही, क्योंकि गाड़ी के शीशे बंद रहते हैं। तो ऐसे में सबसे पहले गाड़ी के अंदर के टंपरेचर को कम करने का प्रयास करना चाहिए और उसके बाद गाड़ी की कूलिंग शुरू करनी चाहिए।
नीचे बताए गए 6 स्टेप्स में आप अपनी गाड़ी को कूल कर सकते हैं:-
गाड़ी में बैठते ही आपको चारों पावर विंडो को नीचे कर देना चाहिए।
सबसे पहले फैन ऑन करें और इसे फुल स्पीड पर चला दें। ध्यान रहे, अकेला फैन चलाना है।
एयर सर्कुलेशन (air circulation) वाले बटन को ऑफ कर दें। जी हां, एयर सर्कुलेशन को बंद करना है।
एयर पॉजिशन (फ्लो) को बदलें। आमतौर पर यह फ्लो चेहरे की तरफ होता है। इसे बदलकर चेहरे और पैरों की तरफ करना है। ऐसा करने से कार का अंदर का तापमान बाहर के तापमान के बराबर होना शुरू हो जाएगा।
दो मिनट तक फैन चलने दें और फिर पावर विंडो को बंद कर दें।
पावर विंडो को बंद करने के बाद एयर कंडीशनर ऑन कर दें।
इन स्टेप को अप्लाई करने के बाद आप पाएंगे कि गाड़ी में एसी चलने के बाद 2 मिनट से भी कम समय में कार पूरी तरह कूल हो जाएगी। जैसे ही कूलिंग होने लगेगी, तब आपको एयर सर्कुलेशन का बटन भी ऑन कर (turn on the air circulation button) देना है। जिससे पीछे की सीटों की तरफ भी हवा का प्रवाह बेहतर होगा।
