सबसे महंगे iphone 15 पर मिल रही 20 हजार की बंपर छूट, चेक करें डिस्काउंट डिटेल्स

HR Breaking News, Digital Desk- iPhone 15 Pro Max Discount Offer: आईफोन लवर्स के लिए खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट पर जल्द ही सेल शुरू होने वाली है। टेक दिग्गज Apple भी सितंबर 2024 में iPhone 16 सीरीज की घोषणा कर सकता है। हालांकि अभी हम संभावित लॉन्च से कुछ महीने दूर हैं, लेकिन हाल के दिनों में iPhone 15 सीरीज की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है। सबसे बेहतरीन डील में से एक iPhone 15 Pro Max पर लाइव (iPhone 15 Pro Max latest discount deals) है। हैंडसेट इमेजिन ऑनलाइन और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर भारी छूट के साथ उपलब्ध है।
अब जल्द ही मिलने वाले एप्पल के AI फीचर्स
सबसे रोचक बात तो ये हे कि ऑफर्स को अप्लाई करने के बाद तो आप स्मार्टफोन को और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं, इस डिवाइस को जल्द ही Apple इंटेलिजेंस फीचर और iOS 18 अपडेट भी मिलने वाला है, जो डिवाइस को फ्यूचर प्रूफ बना देता है। अगर आप प्रीमियम हैंडसेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे (iPhone 15 Pro Max features) हैं, तो चलिए iPhone 15 Pro Max पर ऑफर और डील पर एक नजर डालते हैं।
iPhone 15 Pro Max कीमत
बता दें कि ये iPhone 15 Pro Max Flipkart पर 1,39,990 रुपये में उपलब्ध (iPhone 15 Pro Max lATEST PRICE) है। आप ICICI बैंक क्रेडिट नॉन-ईएमआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI या SBI क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन के जरिए 3,000 रुपये की छूट ले सकते हैं। Flipkart Axis बैंक कार्ड के जरिए 5 परसेंट कैशबैक दे रहा है। Flipkart कॉम्बो ऑफर के जरिए 2,000 रुपये की छूट और चुनिंदा मॉडल के एक्सचेंज पर 3,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट दे रहा है। हालांकि, Flipkart पर ये डील काफी Unstable है और अक्सर आउट-ऑफ-स्टॉक अलर्ट देखने को मिलते हैं।
यहां से भी खरीद सकते हैं नया आईफोन
आप Apple iPhone 15 Pro Max, Imagine Online पर 1,43,910 रुपये (256GB) की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते (iPhone 15 Pro Max price) हैं। SBI और ICICI बैंक ट्रांजेक्शन पर EMI ऑफर के जरिए आप 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं। वेबसाइट पर डिवाइस के ब्लू और ब्लैक कलर उपलब्ध हैं। Flipkart पर iPhone 15 Pro Max की डील एक बेहतर डील है। हालांकि, जो लोग ऑफर का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं, उनके लिए Imagine अगला सबसे अच्छा ऑप्शन (iPhone 15 Pro Max offers) है।