home page

EV और hybrid कार मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है Ford , ये है कम्पनी का प्लान

कुछ साल पहले ford ने देश से अपनी सर्विस बंद कर दी थी और अपने सारे प्लांट भी लगभग बंद कर दिए थे पार Ford की गाड़ियों को पसंद करने वालों के लिए बड़ी खबर आई है, Ford जल्दी ही एक बार फिर से मार्किट में वापसी करने जा रही है और जल्दी ही कम्पनी EV and hybrid cars को लॉन्च करने का प्लान बना रही है।  आइये जानते हैं क्या है सरकार का प्लान 
 | 
EV और hybrid कार मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है Ford

HR Breaking News, New Delhi : दुनिया भर में अपनी मजबूत कारों के लिए जानी जाने वाली ऑटो निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर फिर से भारतीय बाजार में एंट्री करना चाहती है। हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित करते हुए फोर्ड भारतीय बाजार में वापसी करने पर काम कर रही है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी इन कारों के उत्पादन के लिए चेन्नई में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उपयोग कर सकती है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि आखिर कंपनी का क्या प्लान है?


द हिंदू बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑटो प्रमुख फोर्ड मोटर हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री करेगी। जानकारी के मुताबिक इन कारों के प्रोडक्शन के लिए कंपनी चेन्नई में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उपयोग कर सकती है, जहां से कंपनी ने कुछ समय पहले अपना बोरिया-बिस्तर बांध लिया था और भारतीय बाजार से अलविदा ले लिया था।

हुंडई क्रेटा से महिंद्रा स्कॉर्पियो तक ये है भारत में बिकने वाली टॉप SUVs, चेक करें लिस्ट

इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ होगी एंट्री?
ईवी की बिक्री स्लो होते ही फोर्ड फिर से अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ नई स्ट्रेटजी बना रही है। इसकी वजह है कि अभी भी ज्यादातर ग्राहक महंगी ईवी खरीदने में असमर्थ हैं। इसके अलावा अभी भारतीय बाजार में ईवी चार्जिंग इंफ्रा की काफी ज्यादा कमी है, जो फोर्ड के लिए एक बेहतर अवसर बन सकता है।

पिकअप के शिपमेंट पर रोक
आपको बता दें कि ऑटोमेकर ने इलेक्ट्रिक मस्टैंग मच-E के उत्पादन और कीमतों में भी कटौती की है, जबकि यह गैस-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड मॉडल के उत्पादन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, धीमी बिक्री के कारण ईवी मॉडल के उत्पादन में कटौती के कुछ ही हफ्तों बाद कंपनी ने हाल ही में एक समस्या के कारण अपने F-150 लाइटनिंग प्लग-इन पिकअप के शिपमेंट को रोक दिया है।

हुंडई क्रेटा से महिंद्रा स्कॉर्पियो तक ये है भारत में बिकने वाली टॉप SUVs, चेक करें लिस्ट

कंपनी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में शिपमेंट में तेजी आएगी, क्योंकि हम पूरी तरह से जांच पूरी कर लेंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ये नए F-150 हमारे उच्च मानकों को पूरा करते हैं।

News Hub