नवरात्रि से लेकर दिवाली तक Tata Motors ने बेच डाली इतनी कारें, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
Tata Motors : देशभर में दिवाली का त्योहारी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है, लेकिन इस साल 2025 की दिवाली ने भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में शानदार रौनक ला दी है। आंकड़ों के मुताबिक टाटा मोटर्स ने नवरात्रि से लेकर दिवाली तक बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब इस बिक्री के साथ ही टाटा मोटर्स (Tata Motors ) की इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी मजबूती बनी रही।
HR Breaking News - (Tata Motors) टाटा मोटर्स कंपनी की कारों का इन दिनों ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अलग ही रूतबा देखा जा रहा है। टाटा मोटर्स कंपनी ने नवरात्रि से लेकर दिवाली तक बंपर कारों की बिक्री की है। इस बार त्योहारी सीजन में कंपनी ने कारों (Tata Motors Updates) की बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि Tata Motors ने कूल कितने कारों की बिक्री की है।
जानिए क्या है टाटा मोटर्स की सेल्स रिपोर्ट
अब इस साल में टाटा मोटर्स ने फेस्टिव सीजन में कमाल कर दिया है। अब इस त्योहारी सीजन में लोगों ने जमकर टाटा मोटर्स (Nexon Most Selling Car ) की कारें खरीदी हैं। नवरात्रि से दिवाली तक कंपनी ने 30 दिनों में एक लाख से ज्यादा पैसेंजर वाहनों की सप्लाई की है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 33 प्रतिशत ज्यादा रही है। बता दें कि इन वाहनों में से सबसे ज्यादा सप्लाई एसयूवी मॉडल्स की हुई है।
महिन्द्रा और हुंडई ने बेचीं इतनी कारें
टाटा मोटर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स कारों पर जीएसटी (GST on Tata Motors Cars) कटौती के बाद जबरदस्त फायदा हुआ है। इस कारण से कंपनी सिंतबर महीने में कार बिक्री के मामले में मारुति के बाद दूसरे नंबर पर है।
आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2025 में महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने 40 हजार 594 यूनिट्स बेचकर दोनों को पीछे छोड़ दिया। इस दौरान महिंद्रा ने 37 हजार 15 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि हुंडई ने 35 हजार 443 यूनिट्स को सेल किया है।
Tata Nexon बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
इसके साथ ही कंपनी की पॉपुलर SUV Tata Nexon (SUV Tata Nexon )ने इस मंथ ऑटो मार्केट में जबदस्त प्रदर्शन दिया है और प्रदर्शन करते हुए 22,573 यूनिट्स की बिक्री रिकॉर्ड की गई और ताबड़तोड़ बिक्री के बाद ये एसयूवी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।
बीते वर्ष सितंबर 2024 में Nexon एसयूवी की 11,470 यूनिट्स की बिक्री की गई थीं, यानी इस बार साल-दर-साल 97 प्रतिशत की ग्रोथ रिकॉर्ड हुई है। यह Tata Nexon की अब तक सबसे बेस्त मासिक बिक्री भी रही है, इसने कंपनी की मार्केट लीडरशिप को और मजबूत किया है।
सालाना आधार पर हुई इतनी ग्रोथ
दरअसल, बता दें कि त्योहारी सीजन की शुरुआत और GST 2.0 टैक्स कट के चलते सितंबर 2025 में भारतीय ऑटो सेक्टर (Indian auto sector) में बढ़ौतरी रिकॉर्ड की गई है। सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है, जहां कुल 3,78,457 यूनिट्स की थोक सेल की गई है, वहीं, सितंबर 2024 में यह आंकड़ा 3,58,879 यूनिट्स था। इन आकंड़ों से पता चलता है कि भारतीय ग्राहकों में SUVs और कॉम्पैक्ट कारों की मांग में बढ़त देखी जा रही है। इस समय में Tata, Mahindra और Maruti के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
