home page

धड़ाधड़ बिक रही Hero की ये बाइक, लोगों ने बना दिया नंबर वन, चेक करें टॉप 5 की लिस्ट

Top-5 Best Selling Bikes : कंपनी हीरों की बाइक्स ने लोगो के दिलों में कई सालों से जगह बना रखी है, अब फिर Hero की एक बाइक को लोग काफी पसंद कर रहे है, आइए खबर में जानते है इस बाइक के बारे में विस्तार से।

 | 
धड़ाधड़ बिक रही Hero की ये बाइक, लोगों ने बना दिया नंबर वन, चेक करें टॉप 5 की लिस्ट

HR Breaking News, Digital Desk - त्योहारी सीजन से दोपहिया वाहन सेगमेंट(two-wheeler segment) को बहुत लाभ हुआ है, जिसने अक्टूबर महीने में बिक्री के आंकड़ों को बढ़ावा दिया है. पिछले महीने देशभर में कुल 18,95,799 दो-पहिया वाहनों की बिक्री हुई है जबकि अक्टूबर 2022 में 15,78,383 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी, साल-दर-साल आधार पर 20.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इन नंबरों का बड़ा हिस्सा मोटरसाइकिल सेगमेंट से आता है. चलिए, अक्टूबर 2023 में देशभर में बिकने वाली टॉप 5 मोटरसाइकिलों के बारे में बताते हैं. इनमें नंबर-1 पर हीरो स्प्लेंडर है.

1. Hero Splendor


स्प्लेंडर ने भारतीय मोटरसाइकिल बाजार पर राज करना जारी रखा है. इसकी अक्टूबर 2023 में कुल 3,11,031 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी बिक्री में लगभग 19% की साल-दर-साल वृद्धि हुई है. Splendor लाइनअप में दो मॉडल- 100cc Splendor Plus और 125cc Splendor Plus आते हैं.

2. Honda Shine


दूसरे नंबर पर Honda Shine रही, जिसकी अक्टूबर 2023 में 1,63,587 यूनिट्स बिकी हैं, जो स्प्लेंडर के मुकाबले लगभग आधा है. Shine की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 25% की वृद्धि हुई है. स्प्लेंडर की तरह Shine दो डेरिवेटिव्स- 100cc और 125cc में बेची जाती है.

3. Bajaj Pulsar


बजार ऑटो ने इस साल अक्टूबर में Pulsar की 1,61,572 यूनिट्स बेची हैं. इस स्पोर्टी कम्यूटर मोटरसाइकिल रेंज की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 42% बढ़ी है. Pulsar की कई डेरिवेटिव्स हैं, यह 125cc से 250cc तक इंजन रेंज में आती है.

4. Hero HF Deluxe


इस साल अक्टूबर में HF Deluxe की बिक्री 1,17,719 यूनिट्स की हुई. 100cc कम्यूटर की बिक्री में 51% की बढ़ोतरी (साल-दर-साल आधार पर) दर्ज की है. यह देश में बिकने वाली सबसे किफायती बाइकों में से एक है, जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 60,000 रुपये है.

5. Bajaj Platina


बजाज प्लैटिना (Bajaj Platina) की इस साल अक्टूबर में 74,539 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसके साथ ही यह बिक्री के मामले में पांचवां नंबर पर रही. इसकी बिक्री में 29% (साल-दर-साल आधार पर) की वृद्धि हुई है. Platina दो इंजन ऑप्शन- 100cc और 125cc के साथ उपलब्ध है.