home page

Good News :कार खरीदने का शानदार मौका! इस कंपनी ने दिया तगड़ा डिस्काउंट

क्या आप नई कार लेने की सोच रहे हैं लेकिन बजट नहीं बन पा रहा हैं, तो आप एकदम निश्चिन्त हो जाइये क्योंकि Honda ने अपनी कई न्यू जनरेशन कारों पर हज़ारों रुपये के ऑफर निकाले हैं।
 | 
Good News : कार खरीदने का शानदार मौका! इस कंपनी ने दिया तगड़ा डिस्काउंट

HR Breaking News : नई दिल्ली : कार खरीदने वाले इच्छुक ग्राहकों के लिए होंडा (Honda) एक शानदार डील लेकर आयी है. Honda Cars India ने मई 2022 में प्रोडक्ट लाइनअप में छूट के एक नए ऑफर की घोषणा की है।
दरअसल, इस महीने कार की बिक्री को बढ़ावा देने के प्रयास में कंपनी ने 33,158 रुपये तक के लाभों (Honda Car Offers 2022) की घोषणा की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑफ़र और लाभ भिन्न, ग्रेड और स्थान-विशिष्ट (Variant, grade and location-specific) हैं. इसलिए, ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि लागू ऑफ़र के बारे में अधिक जानने के लिए निकटतम डीलरशिप (Car Dealership) तक पहुंचें. ध्यान देने वाली बात यह है कि नवीनतम ऑफ़र और लाभ 31 मई 2022 तक या स्टॉक समाप्त होने तक लागू हैं।

 

यह खबर भी जानना जरूरी : Datsun का कारोबार बंद करने के बावजूद Nissan लाएगी नई कार

 

होंडा जैज़ (Honda Jazz)


Honda Jazz पर सबसे ज्यादा 33,158 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. कुल लाभों में 10,000 रुपये तक की नकद छूट या 12,158 रुपये तक की एफओसी एक्सेसरीज़ शामिल हैं. इसके अलावा, ग्राहक कार एक्सचेंज पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं. मौजूदा होंडा ग्राहकों को खुश करने के लिए, कंपनी 7,000 रुपये का कार एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस प्रदान करती है. इसके अलावा कंपनी 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।


यह खबर भी जानना जरूरी : गजब माइलेज वाली इस कार को खरीदने टूट पड़े ग्राहक

 

होंडा सिटी-पांचवीं पीढ़ी (Honda City 5th Generation)

होंडा सिटी के नवीनतम संस्करण में 30,396 रुपये तक के लाभ मिलते हैं. इसमें 5,000 रुपये तक की नकद छूट या 5,396 रुपये तक की मुफ्त (FOC) एक्सेसरीज़ शामिल हैं. ग्राहक कार एक्सचेंज पर 5,000 रुपये की छूट का भी लाभ उठा सकते हैं. इसके अतिरिक्त, होंडा ग्राहक 5,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस और 7,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, कंपनी 8,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट प्रदान करती है।


होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V)

होंडा डब्ल्यूआर-वी ने भी पिछले महीने से लाभ बरकरार रखा है और 26,000 रुपये तक के लाभ की पेशकश जारी है. इसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

होंडा सिटी-चौथी पीढ़ी (Honda City 4th Generation)

चौथी पीढ़ी की होंडा सिटी 20,000 रुपये तक के लाभ प्रदान करती है. होंडा ग्राहक 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 7,000 रुपये के होंडा कार एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही ग्राहक इस महीने 8,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट का भी लाभ उठा सकते हैं।
होंडा अमेज (Honda Amaze)

Honda Amaze पर सबसे कम 9,000 रुपये तक का लाभ मिलता है. इसमें 5,000 रुपये का कस्टमर लॉयल्टी बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. यह ध्यान देने योग्य है कि इस मॉडल के लिए एक्सचेंज बोनस लागू नहीं है।Honda Car