Maruti Ertiga CNG के टॉप वेरिएंट को खरीदने पर महीने की कितनी बनेगी EMI, समझ लें पूरी कैलकुलेशन
Maruti Ertiga : अपनी खुद की कार खरीदने का सपना हर किसी का होता है। फैमिली कार खरीदने वाले ज्यादातर लोग नई कार त्योहार पर ही लेते हैं। अगर आप भी इस दिवाली पर मारूति की नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह जरूर जान लें कि Maruti Ertiga CNG के टॉप मॉडल को खरीदने पर महीने की कितनी EMI बनेगी। चलिए नीचे खबर में पूरी कैलकुलेशन समझते हैं।
HR Breaking News - (Maruti Suzuki)। त्योहारी सीजन में सभी फैमिली के लिए नई कार खरीदने की सोचते हैं और जब भी फैमिली के लिए नई कार खरीदने की बात आती है तो हर कोई मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) का नाम लेता हैं। क्योंकि इस गाड़ी में काफी स्पेश होता है। वहीं कंपनी Maruti Ertiga में तगड़े सेफ्टी फीचर्स भी देती है। इसे इनोवा (innova) के बाद सबसे ज्यादा कंफर्टेबल कारों में से एक माना जाता है।
अब और ज्यादा किफायती हो गई Ertiga -
दरअसल, आए साल मारूति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग कार Ertiga के लगभग सभी वेरिएंट में अपडेट करती रहती है। Ertiga के सभी वेरिएंट पर ग्राहकों को हर साल नए और पहले से बेस्ट फीचर के साथ यह कार निखरती जा रही है। अब कंपनी ने इसके CNG वेरिएंट को लाकर इस गाड़ी और ज्यादा किफायती और अच्छी बना दिया है। CNG की वजह से इसे चलाने का खर्च और कम हो गया है और अन्य कारों के मुकाबले इस कार को खरीदना ज्यादा पंसद कर रहे हैं।
2 लाख देकर आज ही ले आएं घर -
अगर आप मारुति सुजुकी अर्टिगा के CNG वेरिएंट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आप है। अर्टिगा के CNG वेरिएंट को फाइनेंश पर खरीदना चाहते हैं तो आपको पहले यह जरूर जान लेना चाहिए कि अर्टिगा को फाइनेंश पर खरीदने पर महीने कि EMI कितनी बनेगी। जानकारी के लिए बता दें कि आप टॉप सेलिंग वेरिएंट को सिर्फ 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हैं।
मारुति अर्टिगा की कीमत -
मारुति सुजुकी कंपनी अर्टिगा (Maruti Ertiga Price) को कई सारे वेरिएंट्स में ऑफर करती है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत (Maruti Ertiga ex-showroom price) 8.80 लाख रुपये से शुरू होकर 12.94 लाख रुपये तक जाती है। यदि CNG की बात करें तो इसमें 2 वेरिएंट आते हैं जिसमें बेस वेरिएंट VXi (O) CNG को टॉप सेलिंग माना जाता है। इसकी खूब डिमांड है। हम आपको इसी मॉडल की फाइनेंस डिटेल के बारे में जानकारी देंगे, ताकि अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अपनी बचत का अनुमान लगा पाएं।
बता दें कि अर्टिगा के सीएनजी बेस वेरिएंट का एक्स-शोरूम कीमत (Ertiga CNG base variant price) 10,76,300 रुपये है। इसे खरीदने पर इस कीमत में 1,11,630 रुपये रजिस्ट्रेशन के लिए जोड़े जाएंगे। इसके अलावा, एक्स-शोरूम कीमत में 52,365 रुपये इंश्योरैंस के लिए और 10,763 अन्य खर्चों के लिए जोड़े जाएंगे। सभी खर्चों को मिलाने के बाद कार की कुल 12,51,058 रुपये हो जाएगी। अगर आप इस गाड़ी को 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करके खरीदते हैं तो आपको बाकी के बचे हुए 10,51,058 रुपयों का बैंक से लोन कराना होगा।
इतने बनेगी महीने की EMI -
गाड़ी पर लोन कराने पर आपकी महीने की EMI कितने बनेगी यह ब्याज दर और लोन चुकाने के समय पर निर्भर करती है। मान लीजिए बैंक से 7 साल के लिए लोन कराया जाता है और ब्याज की 10 प्रतिशत है तो हर महीने आपकी 17,449 रुपये की EMI बनेगी। गाड़ी की यह किस्त आपको 7 साल तक चुकानी होगी। आप बैंक को कुल 4,14,642 रुपये ब्याज के तौर पर देंगे और आपकी गाड़ी की कुल कीमत 14,65,700 रुपये हो जाएगी। अगर आप चाहें तो डाउन पेमेंट की रकम को बढ़ा सकते हैं, इससे आपको कम रुपयों पर लोन कराना होगा जिससे आपकी मासिक EMI कम हो जाएगी।
