home page

Hyundai Motor ने कर दी बड़ी घोषणा, मार्केट में आएंगी 26 नई कार

Hyundai Motor Update : हुंडई मोटर का देशभर में डंका बज रहा है। हुंडई ने हाल ही में एक बड़ी घोषण कर दी है। बता दें कि अब हुंडई 26 नई कारों (Hyundai Motor New Car) को लॉन्च करने जा रही है। इसकी वजह से जो भी लोग हुंडई की गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उनके पास कारों के कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। 

 | 
Hyundai Motor ने कर दी बड़ी घोषणा, मार्केट में आएंगी 26 नई कार

HR Breaking News (Hyundai Motor) हुंडई मोटर ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा कर दी है। बता दें कि अब मार्केट में 26 नई कारें आने वाली है। इन कारों (New Cars in India) के लॉन्च होने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होने वाला है और गाड़ी की खरीदी करने वालों के लिए कारों के कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

 


Hyundai Motor ने की घोषणाएं 

 

कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor India ने अपने पहले निवेशक दिवस पर कई नई घोषणाएं कर दी है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह आने वाले पांच सालों में 26 उत्पाद लॉन्च (New Hyundai Cars in India) करने की तैयारी कर दी है। कोरियाई कार निर्माता कंपनी अगले वित्तीय वर्ष से शुरू होकर वित्तीय वर्ष 2030 तक भारत में सात नई कारें बाजार में उतारने वाली है।

इन दिन लॉन्च होगी Hyundai Venue 

ये लॉन्च नई जनरेशन Hyundai Venue से शुरू हो जाएगी। प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक नई जनरेसन Hyundai Venue को नवंबर में बाजार (Hyundai New Launch) में उतारा जाने की तैयारी हो रही है। इसके अलावा, कंपनी 6 पूर्ण मॉडल परिवर्तन भी करने की तैयारी कर रही है।  इसके अलावा, इसी अवधि में सात फेसलिफ्ट मॉडल और मौजूदा उत्पादों के छह नए संस्करण भी लॉन्च कर दिये हैं।


हाइब्रिड विकल्पों को किया जा रहा है शामिल 

पावरट्रेन के बारे में बात करें तो कंपनी के लाइनअप में 13 आंतरिक दहन इंजन और छह CNG मॉडल के अलावा पांच डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ आठ हाइब्रिड (Hyundai hybrid Cars) विकल्पों को भी शामिल किया गया है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि पहली स्थानीय रूप से निर्मित EV साल 2027 में लॉन्च की जाने वाली है। हालांकि कंपनी एक ऑफ-रोड केंद्रित एसयूवी के साथ एक एमपीवी की शुरुआत के साथ नए सेगमेंट में भी प्रवेश करने वाली है।


घरेलू बाजार की इतनी रहेगी हिस्सेदारी 

Hyundai ने साल 2030 तक 15 प्रतिशत से ज्यादा घरेलू बाजार हिस्सेदारी और 30 प्रतिशत तक निर्यात योगदान हासिल करने का फैसला लिया है। HMC (HMC New Update) के अध्यक्ष और सीईओ, ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल ऐतिहासिक आईपीओ और भारत में 29 सालों की सफलता के बाद, अब HMIL ने विकास के अगले चरण को आगे बढ़ाने के लिए वित्त वर्ष 2030 तक 45,000 करोड़ रुपये के निवेश (Investment in Hyundai IPO) करने की तैयारी कर ली है और नए नए व्हीकल्स को लॉन्च करने जा रही है।

विश्व स्तर पर है दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र 

उन्होंने बताया है कि Hyundai की वैश्विक विकास दृष्टि में भारत एक रणनीतिक प्राथमिकता दी जा रही है। साल 2030 तक, HMIL माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' (Make in India Project) के दृष्टिकोण के साथ विश्व स्तर पर हमारा दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र होने वाला है। वे 30 प्रतिशत तक निर्यात योगदान का लक्ष्य रखते हुए भारत को एक वैश्विक निर्यात केंद्र बना रहे हैं।