home page

2 लाख में मिल रही Hyundai Verna, जानिये हर महीने कितनी चुकानी होगी EMI

हुंडई वरना हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज सेडान बन गई है, आज हम आपको बताने जा रहे है  की सबकी पसंदीदा कार verna को आप केवल 2 लाख में खरीद सकते है, हुंडई वरना के पिछले साल लॉन्च अपडेटेड मॉडल ने भारत में सेडान लवर्स को दीवाना बना दिया है....
 | 

HR Breaking News, Digital Desk - आपको कहें कि महज दो लाख रुपये डाउन पेमेंट कर आप हुंडई वरना सेडान घर ला सकते हैं तो आपको विश्वास नहीं होता, लेकिन यह सच है। आजकल हजारों लोग नई कार को फाइनैंस कराते हैं और एकमुश्त पैसे देने की बजाय आराम से मंथली ईएमआई पर सारे पैसे चुका सकते हैं। आज हम आपको देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज सेडान हुंडई वरना के बेस मॉडल ईएक्स पेट्रोल और दूसरे सबसे सस्ते मॉडल वरना एस मैनुअल पेट्रोल की कीमत और खासियत के साथ ही डाउन पेमेंट, लोन, ईएमआई और ब्याज दर की पूरी डिटेल बताते हैं।


कीमत और खासियत


हुंडई वरना ईएक्स (Hyundai Verna EX) मैनुअल पेट्रोल की एक्स शोरूम प्राइस 10.96 लाख रुपये और हुंडई वरना एस (Hyundai Verna S) मैनुअल पेट्रोल की एक्स शोरूम प्राइस 11.96 लाख रुपये है। वरना सेडान में 1497 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 113.18 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली इस मिडसाइज सेडान की माइलेज 18.6 kmpl तक की है। वरना में 528 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। चलिए, आपको वरना के दो सबसे किफायती वेरिएंट के फाइनैंस विकल्पों के बारे में बताते हैं।


 

 
देश की टॉप सेलिंग मिडसाइज सेडान हुंडई वरना के बेस वेरिएंट वरना ईएक्स मैनुअल पेट्रोल की ऑन-रोड प्राइस 12,82,157 रुपये है। आप अगर दो दो लाख रुपये डाउन पेमेंट कर इस सेडान को फाइनैंस कराने की सोच रहे हैं और आप अगर कोई नौकरी या बिजनेस करते हैं और आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो फिर आपको 10,82,157 रुपये कार लोन मिल जाएगा। मान लीजिए कि कोई बैंक आपको 9 फीसदी ब्याज दर पर लोन देता है और आप 5 साल तक के लिए लोन कराते हैं तो फिर कितनी ईएमआई बनेगी? ऊपरी शर्तों के अनुसार आपको 22,464 रुपये मासिक किस्त बनेगी, जिसे आपको अगले 5 साल तक हर महीने चुकाना है। इस सेडान पर आपको करीब 2.66 लाख रुपये ब्याज लग जाएगा।

Hyundai Verna S Manual Petrol Loan EMI Down Payment Options


हुंडई वरना के दूसरे सस्ते वेरिएंट वरना एस मैनुअल पेट्रोल की ऑन-रोड प्राइस 13,95,794 रुपये है। आपके पास दो लाख रुपये हैं और आप इसे डाउन पेमेंट कर यह सेडान फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको योग्यता के अनुसार 11,95,794 रुपये लोन मिलेगा। लोन अगर 5 साल के लिए कराते हैं और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर अगले 5 साल तक के लिए आपको 24,823 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। ऊपरी शर्तो के अनुसार आपको वरना एस पेट्रोल मैनुअलव वेरिएंट पर करीब 2.94 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे। यहां बता दें कि आप हुंडई वरना फाइनैंस कराने से पहले नजदीकी डीलरशिप पर फाइनैंसल से जुड़ीं सारी जानकारियां पहले जुटा लें।