लीक हो गयी iPhone 16 की डिटेल, आप भी जानिए
इस साल एप्पल iPhone 16 लॉन्च करने जा रही है और ग्राहक इस फोन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं | कम्पनी की माने तो इस बार इस नए फोन में बहुत सारे यूनिक फीचर मिलने वाले हैं | हाल ही में इंटरनेट पर इस फोन को लेकर कुछ डिटेल लीक हुई है, आइये जानते हैं इनके बारे में
HR Breaking News, New Delhi : पिछले कुछ सालों से iPhone की सेल में तगड़ा उछाल आया है और आज ये फोन एक स्टैट्स सिंबल बन गयेहैं | जब भी कोई नया iPhone लॉन्च होता है तो उसे खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ लग जाती है | पिछले कुछ सालों से Apple अलग-अलग क्लास के iPhones के लिए अलग-अलग चिप का इस्तेमाल कर रहा है. इस साल iPhone 16 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स के साथ यह बदल सकता है. MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, Apple के बैकएंड से लीक हुए कोड से पता चलता है कि कंपनी iPhone 16 मॉडल में एक ही A18 चिप का इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है.
मार्किट में जल्दी ही धमाल मचाएगा OnePlus का ये फोन, लीक हुई एक एक डिटेल
लीक हुए कोड से यह भी हिंट मिला है कि ऐपल सितंबर के इवेंट में चार के बजाय पांच नए फोन लॉन्च कर सकता है, पांचवां iPhone SE होगा, जिसका डिज़ाइन iPhone 14 के समान होगा और इसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. इनकी इंटरनल आइडेंटिफिकेशन iPhone17,1, iPhone17,2, iPhone17,3, iPhone17,4 और iPhone17,5 के तौर पर है.
पिछले साल के iPhones को अलग-अलग आइडेंटिफिकेशन नंबर दिए गए थे. iPhone15,4, iPhone15,5, iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर A16 बायोनिक प्रोसेसर को शोकेस करता है. वहीं, iPhone16,1, iPhone16,2, A17 Pro प्रोसेसर के साथ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को शोकेस करता है.
Apple ने iPhone 14 Pro सीरीज सहित A16 चिप वाले हर iPhone के लिए iPhone15 आइडेंटिफायर का इस्तेमाल किया है, जो साफ तौर पर दिखाता है कि सभी चार iPhone 16 मॉडल वास्तव में एक नई चिप का उपयोग करेंगे. इससे कंपनी को iPhone 16 लाइनअप में Apple इंटेलिजेंस को इनेबल करने में मदद मिल सकती है, जो वर्तमान में iPhone 15 Pro तक सीमित है, क्योंकि इसके लिए एक कैपेबल न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) और ज्यादा मेमोरी वाले चिप की जरूरत होती है.
मार्किट में जल्दी ही धमाल मचाएगा OnePlus का ये फोन, लीक हुई एक एक डिटेल
एक ही जनरेशन के प्रोसेसर होने के बावजूद संभावना है कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में स्पीड-बिन्ड A18 चिप हो सकती है, संभवतः प्रो मॉनीकर के साथ. इसमें iPads और Macs से Apple की M सीरीज़ चिप्स के समान एडिशनल CPU और GPU कोर भी हो सकते हैं.
