Mahindra Scorpio N Facelift की दमदार लूक आई सामने, फीचर्स भी मिलेंगे कमाल
Mahindra Scorpio N facelift : एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो एन फेसलिफ्ट जल्द लॉन्च होगी। नए स्पाय शॉट्स में डिजाइन अपडेट, इंटीरियर्स, टचस्क्रीन, ADAS फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में जानकारी सामने आई हैं... इससे जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ने 2022 में लॉन्च होते ही भारतीय SUV बाजार में धूम मचा दी थी। पहले ही दिन ऑनलाइन बुकिंग में इसने सिर्फ 30 मिनट में 1,00,000 बुकिंग्स का आंकड़ा पार कर लिया था। स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक दोनों की पिछले दो सालों में 1.2 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं, जिसके कारण महिंद्रा ने रिकॉर्ड SUV थोक बिक्री संख्या दर्ज की है। यह इसकी जबरदस्त लोकप्रियता को दर्शाता है। (Mahindra Scorpio N facelift spotted ahead of launch)
अपनी दमदार रोड प्रजेंस, लैडर-फ्रेम रग्डनेस और व्यापक अपील के कारण यह भारतीय SUV प्रेमियों का पसंदीदा बना हुआ है और अब महिंद्रा इस SUV के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है और हाल ही में इसके स्पाय शॉट्स सार्वजनिक हुए हैं।
स्कॉर्पियो एन फेसलिफ्ट के स्पाय शॉट्स-
इन हालिया स्पाय शॉट्स में स्कॉर्पियो एन फेसलिफ्ट का रियर क्वार्टर एंगल देखा गया है। पूरी कार पर कैमोफ्लेज लगा होने के कारण डिजाइन में हुए बदलाव आसानी से नजर नहीं आ रहे हैं।
सिल्हूट वही पुराने जैसा है लेकिन “रेडी-टू-स्टिंग स्कॉर्पियन” टेल डिज़ाइन अभी भी बरकरार है। स्पॉइलर, टेल लाइट हाउसिंग, अंडर-बॉडी स्पेयर व्हील, पारंपरिक डोर हैंडल, रूफ रेल और शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स वहीं हैं।
अनुमान है कि अधिकतर बदलाव फ्रंट फेसिया में होंगे, जिसमें नया ग्रिल, स्पोर्टी बंपर, रीडिज़ाइन हेडलाइट्स और LED DRL सिग्नेचर शामिल हो सकते हैं। इसके बावजूद स्कॉर्पियो एन की दमदार रोड प्रजेंस और “Big Daddy” अपील बरकरार रहेगी।
क्या-क्या बदलाव की उम्मीद है?
इंटीरियर्स: बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, फुली डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ।
ऑडियो सिस्टम: सोनी की जगह हार्मन कार्डन।
सुविधाएं: 6-सीटर वर्जन में 2nd-row कैप्टन चेयर्स के लिए वेंटिलेटेड सीट्स, एंबियंट लाइटिंग।
सेफ्टी: ADAS सूट अधिक वेरिएंट्स में उपलब्ध।
इंजन और तकनीकी विशेषताएं-
फेसलिफ्ट में पावरट्रेन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा
2.0L टर्बो पेट्रोल: 200 bhp और 370 Nm।
2.2L टर्बो डीजल: 172 bhp और 370 Nm।
MT और AT गियरबॉक्स विकल्प और 4WD कॉन्फ़िगरेशन जारी रहेंगे।
फेसलिफ्ट में उम्मीद है कि कुछ फीचर्स XUV700 के 185 bhp और 450 Nm इंजन विकल्प की तरह मिल सकते हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन फेसलिफ्ट (Mahindra Scorpio N Facelift) जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। स्पाय शॉट्स के अनुसार, यह एसयूवी अपने दमदार और प्रीमियम डिज़ाइन को बरकरार रखेगी, लेकिन साथ ही अधिक आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर आएगी, जो एसयूवी प्रेमियों को उत्साहित करेगी।
