home page

Maruti की 16000 से आई बड़ी खराबी, कम्पनी ने बुलाई वापिस

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti की हर महीने लाखों यूनिट्स बिक जाती है। अगर आपके पास भी Maruti की ये गाडी है तो जान लीजिये की कम्पनी की 16000 गाड़ियों में ये खराबी आ गई है जिसकी वजह से कम्पनी ने इन्हे वापिस बुला लिया है। आइये जानते है क्या आई हैं इन गाड़ियों में खराबी 
 | 
Maruti की 16000 से आई बड़ी खराबी, कम्पनी ने बुलाई वापिस 

HR Breaking News, New Delhi :  अगर आपके पास मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) या वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) है तो यह खबर आपके लिए है। भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 16,000 यूनिट से अधिक बलेनो और वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) को कार के एक खास पार्ट में खराबी होने की वजह से वापस बुला लिया है। दरअसल, मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह 30 जुलाई 2019 और 1 नवंबर 2019 के बीच बनाई गई बलेनो की 11,851 यूनिट और वैगनआर की 4,190 यूनिट को वापस बुला रही है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।

13 लाख वाली ये गाडी हो गई GST free , अब ग्राहकों के बचेंगे 2.87 लाख रुपए


फ्री में बदला जाएगा अफेक्टेड पार्ट
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki WagonR) ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि, “कंपनी को संदेह है कि 30 जुलाई से लेकर 1 नवंबर 2019 के बीच बनाई गई 16,000 यूनिट से अधिक बलेनो और वैगनआर के फ्यूल पंप मोटर में संभावित खराबी है। इस वजह से गाड़ी का इंजन किसी रेयर केस में रुक सकता है।” इसके अलावा, मारुति सुजुकी ने कहा कि वह अफेक्टेड कारों के ओनर्स से जल्द ही संपर्क करेगी। साथ ही कंपनी कार के अफेक्टेड पार्ट को फ्री में बदलने के लिए मारुति सुजुकी की अधिकृत डीलर वर्कशॉप से संपर्क करेगी।

सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई वैगनआर

13 लाख वाली ये गाडी हो गई GST free , अब ग्राहकों के बचेंगे 2.87 लाख रुपए


बता दें कि मारुति सुजुकी वैगनआर और बलेनो कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है। पिछले महीने मारुति सुजुकी वैगनआर ने 19,412 यूनिट की अकेले बिक्री करके देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई। दूसरी ओर मारुति सुजुकी बलेनो ने इस दौरान कुल 18,592 यूनिट कार की बिक्री की। बता दें कि मारुति सुजुकी बलेनो पिछले महीने सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली टॉप–10 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही। जबकि इस दौरान मारुति सुजुकी ने कुल 1,97,471 यूनिट कार की बिक्री की।