home page

TVS Jupiter :नेविगेशन और वॉइस असिस्ट फीचर्स के साथ TVS का नया जुपिटर लॉन्च

TVS New Launching :TVS ने भारत में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Jupiter का टॉप मॉडल लॉन्च कर दिया है. इसका नाम Jupiter ZX स्मार्टकनेक्ट है और ये वॉइस असिस्ट फीचर के साथ पेश किया गया है।दिल्ली में नए जूपिटर ZX की एक्सशोरूम कीमत 80,973 रुपये।

 | 

TVS जूपिटर ZX स्मार्टकनेक्ट लॉन्च

एक्सशोरूम कीमत 80.973 रुपये

वॉइस असिस्ट फीचर के साथ आया

HR Breaking News : नई दिल्लीः TVS मोटर कंपनी ने जूपिटर स्कूटर लाइनअप में नया टॉप मॉडल जूपिटर ZX स्मार्टकनेक्ट लॉन्च कर दी है। होंडा एक्टिवा के बाद ये स्कूटर भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। घरेलू बाजार में ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है और कंपनी नए-नए अपडेट्स के साथ इस स्कूटर को ताजा बनाए रखी हुई है. TVS Jupiter ZX अब स्मार्टकनेक्ट और वॉइस असिस्ट फीचर्स के साथ आया है। स्कूटर को पूरी तरह डिजिटल कंसोल, नेविगेशन और वॉइस असिस्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी ने इसके लुक को भी ताजा बनाने की कोशिश की है।

 

यह भी जानिए

 

नई जूपिटर की कीमत (new jupiter price)

 

 

TVS जूपिटर ZX स्मार्टकनेक्ट की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 80,973 रुपये है. हालांकि ये टॉप मॉडल है, स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 67,198 रुपये है। इंटेलिगो तकनीक वाला स्कूटर का 110 सीसी इंजन आई-टचस्टार्ट स्टार्टर जनरेटर के साथ आता है। ये इंजन 5.8 किलोवाट ताकत और 8.8 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. TVS Motor Company ने इस स्कूटर के साथ एलईडी हेडलैंप, 2-लीटर का ग्लवबॉक्स, मोबाइल चार्जर, 21-लीटर का स्टोरेज और अगले हिस्से में डिस्क ब्रेक दिया गया है।

 

 

यह भी जानिए

मिला वॉइस असिस्ट फीचर (Got voice assist feature)

वायर्ड हेडफोन या ब्लूटूथ हेडफोन के जरिए स्कूटर के वॉइस असिस्ट फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। स्कूटर का रिस्पॉन्स स्पीडोमीटर पर दिखता है। बाकी ट्रिम्स से इसे अलग दिखाने के लिए TVS ने नए स्कूटर के साथ सिल्वर ओक रंग के इनर पैनल्स दिए हैं। इसके अलावा नई डुअल टोन सीट और नया डिजाइन पैटर्न भी मिला है। पिछले यात्री की सहूलियत के हिसाब से यहां अब बैकरेस्ट भी दिया गया है. इन नए फीचर्स के साथ इस स्कूटर की बिक्री में दमदार इजाफे का अनुमान लगाया जा रहा है।